ETV Bharat / state

लखीसराय में ट्रक और स्कॉर्पियों की भीषण टक्कर, दो की मौत

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:17 AM IST

लखीसराय में सड़क हादसा (road accident in lakhisarai) हुआ है. जिले के कबैया थाना अतंर्गत पचना वाईपास पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियों को टक्कर मार दी. जिसमें सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में दो लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में सड़क हादसा
लखीसराय में सड़क हादसा

लखीसराय: बिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के कबैया थाना अतंर्गत पचना वाईपास पुल के पास का है. जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पुल के पास ट्रक और स्कॉर्पियों मे जबरदस्त टक्कर (collision between truck and Scorpio in Lakhisarai) हो गई. जिससे स्कॉर्पियों के परख्च्चे उड़ गए. इस दौरान स्कॉर्पियों में आग भी लग गई. जिससे उसमें सवार तीन लोग बुरी तरह से जुलझ कर जख्मी हो गए. वहीं सदर अस्पताल ले जाने के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में तेज रफ्तार का कहर, दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार

सड़क हादसे में दो की मौत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों में सवार होकर तीन लोग पचना रोड़ मार्ग से वाईपास जा रहे थें. तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने स्कॉर्पियों को वाईपास मुख्यमार्ग मोड़ पर ही जबरदस्त टक्कर मार दिया. जिससे स्कॉर्पियों की धज्जियां उड़ गई. इस दौरान स्कॉर्पियों में आग भी लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से तीनों लोग गंभीर रुप से झुलस गए. जिसमें दो लोगों की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत (Two people die in road accident) हो गई. जबकि एक को पटना रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान पचना रोड़ निवासी जुगल मांझी और धीरज कुमार के रुप में हुई है.

जांच में जुटी पुलिस: सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक और वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. दो लोगों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"रात्रि को सूचना मिली कि कबैया थाना के अतंर्गत पचना वाईपास मोड के समीप ट्रक और स्कार्पियो मे भीड़त हुई है. जिसमें तीन लोग सवार थे. जिसमें दो की मौत रास्ते में ही हो गई. ट्रक और वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है. जिनकी मौत हुई है उसमे पचना रोड़ निवासी जुगल मांझी और धीरज कुमार शामिल है"- सैयद इमरान मसूद, अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय

ये भी पढ़ें- पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.