बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 1:30 PM IST

गांजा बरामद

लखीसराय गांजा तस्करी के लिए जाना जाता है. यहां के जैतपुर गांव से पुलिस ने अक्सर गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. एक बार फिर पुलिस को यहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद करने में सफलत मिली है. लेकिन किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

लखीसरायः बिहार में पुलिस की लाख कोशिशें के बावजूद गांजा की तस्करी (smuggling of ganja) में कमी नहीं आई हैं. आए दिन राज्य के कई जिलों से गांजे की बड़ी खेप बरामद होने की खबर आ ही जाती है. एक बार फिर पुलिस ने लखीसराय के बड़हिया थाना (Barhiya Police Station) से 1 करोड़ 67 लाख का गांजा जब्त किया है. जो तस्करी कर तिरासी गांव में छुपाया गया था.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप

जानकारी के मुताबिक तस्कर ने भारी मात्रा में गांजे को बड़हिया थाना अंतर्गत तिरासी गांव में छुपाकर रखा था. जिसे कुख्यात तस्कर रोशन सिंह लखीसराय के साकिन जैतपुर में तस्करी करने वाला था और इसे दूसरी जगह भेजने की फिराक में था.

देखें वीडियो

पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि रात के समय छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. गांजे की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर 3 घरों में छापेमारी की गई. छापेमारी कर 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद किया गया.

ये भी पढ़ेंः कटिहार: 30 लाख के गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से दो बाइक और कार बरामद

सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित की गई. टीम गठित के बाद रोशन सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई. साथ ही पिंटू महतो बाघा, पाली महतो और प्रकाश महतो के घर में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया.

बता दें कि इससे पहले भी जैतपुर गांव में गांजा की तस्करी होती रही है. यहां पिछले कई वर्षों से पुलिस गांजा बरामद करती आई है और तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने कई बार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. लेकिन तस्करी का यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.