मुजफ्फरपुर में 53 किलो गांजा के साथ 2 महिला समेत 5 तस्कर गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहे थे खेप

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 1:17 AM IST

गांजा तस्कर

आंध्र प्रदेश से गांजा की बड़ी खेप लेकर आ रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 5 तस्करों को पुलिस ने मुजफ्फरपुर के रामदयालु चौक के पास गिरफ्तार कर लिया. तस्करों में 2 महिला भी शामिल है. पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर: दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ (Drugs) की तस्करी बिहार में लगातार की जा रही है. इन्हीं में से एक गांजा तस्कर (Ganja Smugglers) गिरोह भी काफी सक्रिय है. मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के रामदयालु चौक के पास पुलिस ने 53 किलो गांजा के साथ दो महिला और तीन पुरूष तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- कटिहार में 7 दिनों के अंदर तीसरी बार पकड़ाया लाखों का गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार सभी तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पूछताछ में पता चला कि वे गांजा की खेप को आंध्रप्रदेश से लेकर आ रहे थे. गिरफ्तार शातिरों में पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना इलाके के मिथुन कुमार यादव और फैयाज आलम, मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना के महंथ मनियारी निवासी लालबाबू सहनी, रीता देवी और मलहार देवी शामिल हैं.

देखें वीडियो

थानेदार ने बताया कि थाने में लाकर गिरफ्तार तस्करों से काफी देर तक पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर पटना पहुंचे थे. इसके बाद बस के जरिए मुजफ्फरपुर के रामदयालु चौक पहुंचे. यहां से उन्हें महंथ मनियारी स्थित किसी महिला के घर जाना था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उनकी सारी योजनाओं को नाकाम कर दिया. ये सभी तस्कर पहले से ही इस धंधे में संलिप्त हैं.

इसे भी पढ़ें- 30 लाख के गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से दो बाइक और कार बरामद

काफी देर पर पुलिस स्टेशन में पूछताछ करने के बाद पांचों तस्करों को जेल भेज दिया है. थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रामदयालु मलंग स्थान के पास कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर बस से उतरे हैं.

इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने फौरन निशानदेही के आधार पर छापेमारी करना शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस की टीम को रामदयालु ओवरब्रिज के पास कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया. पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रूकने के लिए कहा तो वे भागने लगे, हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ने में कामयाबी हासिल की.

सभी को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उनके सामान की तलाशी ली तो मामले का भंडाफोड़ हुआ. तस्करों ने बैग, झोला समेत कपड़ों में गांजा को छिपा रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.