ETV Bharat / state

Lakhisarai Bus Accident: लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, एक की मौत, कई घायल

author img

By

Published : May 3, 2023, 9:48 AM IST

बिहार के लखीसराय में बस दुर्घटना में एक शख्स की मौत (Road accident in Lakhisarai) हो गई है. बारातियों से भरी बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में बस दुर्घटना
लखीसराय में बस दुर्घटना

लखीसराय में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में बारातियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus accident in Lakhisarai) हो गई है. ये घटना जिले के हलसी थाना के कैंदी गांव के पास एनएच 30 पर हुई है. जहां बस का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वह खाई में गिर गई. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक यात्री की मौत हो गई. अन्य सभी घायलों की हालात फिलहाल खतरे से बाहर है.

पढ़ें-Road Accident In Lakhisarai: शादी का सामान लेकर मंदिर जा रहे थे बाइक सवार, ट्रैक्टर से भिड़ंत में 4 जख्मी

बस पर सवार ये लोग हुए घायल: बता दें कि बस पर सवार घायल लोगों में विजय कुमार, अमरजीत कुमार, लालटुस कुमार, पुनम कुमारी, पुन्नु कुमार, सुरज कुमार, कमलकिशोर कुमार, गुलाब कुमार, नवजात शिशु, रितीक कुमार, अजीत और अन्य लोग शामिल है. कुछ लोग अन्य नर्सिग होम में अपना इलाज करा रहे हैं. सभी पटना के पंडारक के रहने वाले हैं. एक यात्री लखीसराय का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पंडारक जिले पटना के एक यात्री गौतम कुमार की मौत हो गई है.

बारत से लौट रही थी बस: घटना के संबध में बस पर बैठे यात्री अजीत कुमार ने बताया कि हमलोग सरहद पडांरक जिला पटना से मोहद्वीनगर गांव के पास बिल्ली गांव में रात्रि बारात आए थे. वापस शादी समारोह से लौट रहे थे, रात्रि मेंशादी समारोह में जागने की वजह से ड्राइवर को कैदी गांव के पास नींद की झपकी आ गई थी. जिसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में जा गिरी. बस पर कुल चालीस से अधिक लोग सवार थे लेकिन प्रंदहा से अधिक लोगों को चोटे आई है.

"हमलोग सरहद पडांरक जिला पटना से मोहद्वीनगर गांव के पास बिल्ली गांव में रात्रि बारात आए थे. वापस शादी समारोह से लौट रहे थे, रात्रि मेंशादी समारोह में जागने की वजह से ड्राइवर को कैदी गांव के पास नींद की झपकी आ गई थी. जिसकी वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया और वो खाई में जा गिरी."- अजीत कुमार, यात्री

बस चालक को आई नींद की झपकी: इस संबध में हलसी थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोहद्वी नगर गांव के पास बिल्ली गांव में एक शादी समारोह में लोग शामिल होने गया थें. लोग वापस शादी समारोह से बस पर सवार होकर अपने घर सरहद पडांरक जिला लौट रहे थे इसी बीच कैंदी गांव के पास बस दुर्घटना का शिकार हो गई है. बताया जा रहा है कि बस चालाक को नींद आने की वजह से बस का संतुलन अचानक बिगड़ गया है. इसी की वजह से बस खाई गिर गई है. जो लोग घायल है उसे लखीसराय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. इलाज के दरम्यान एक यात्री गोतम कुमार की मौत हो गई है. वह सरहन पंडारक जिला पटना के रहने वाला था.

"मोहद्वी नगर गांव के पास बिल्ली गांव में एक शादी समारोह में लोग शामिल होने गया थें. लोग वापस शादी समारोह से बस पर सवार होकर अपने घर सरहद पडांरक जिला लौट रहे थे इसी बीच कैंदी गांव के पास बस दुर्घटना का शिकार हो गई है"-थाना अध्यक्ष, हलसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.