ETV Bharat / state

Kishanganj Crime news: हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:58 PM IST

बिहार के किशनगंज में हथियार के दो अपराधी गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई वाहन जांच के दौरान की. दोनों अपराधियों के पास से हथियार के साथ गोली बरामद की गई है. दोनों की पहचान कटिहार निवासी के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

किशनगंजः बिहार के किशनगंज में पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार (Two Criminal Arrested In Kishanganj) किया है. किशनगंज से सटे बिहार-बंगाल सीमा पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने कार्रवाई के दैरान एक पिस्टल व कारतूस के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित बंगाल के दालकोला थाना क्षेत्र के वामन पतर मोर के पास गुरुवार की शाम पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है.

यह भी पढ़ेंः Firing In Chapra: मुखिया प्रतिनिधि पर तीन बदमाशों ने की फायरिंग, लोगों ने अपराधियों को पीटा, एक की मौत

हथियार और गोली बरामदः दालकोला एसएचओ विश्वजीत मित्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. पकड़े गए दोनों अपराधी मारूफ व मोहम्मद वसीम बैदुल, बलरामपुर कटिहार के रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल, 7 एमएम का 6 जिंदा कारतूस, एक बिना नम्बर की बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. दालकोला पुलिस नाका पर चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी दोनों बदमाश वहां से बाइक से गुजर रहा था. पुलिस को देख दोनों बदमाश फरार होने के फिराक में था. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया.

पूछताछ कर रही पुलिसः दोनों से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद जांच की गई तो बदमाशों के पास से पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि ये किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में होगा. पुलिस दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बंगाल व बिहार के आसपास के थानों से भी सम्पर्क साधा जा रहा है.

"नाका पर चेकिंग अभियान चल रहा था. इस दौरान दो अपराधी बाइक से जा रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को खदेड़कर पकड़ा. तलाशी लेने पर दोनों के पास से हथियार बरामद किया गया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है." -विश्वजीत मित्रा, एसएचओ , दालकोला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.