ETV Bharat / state

किशनगंज : स्कूल साफ कर रहा छात्र झुलसा, एसिड गिरने से हुआ घायल

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 11:02 PM IST

बच्चा झुलस गया
बच्चा झुलस गया

किशनगंज में एक छात्र स्कूल साफ करते झुलस (Student Burnt While Cleaning School In Kishanganj) गया. डेमारकेट स्थित आशलता मध्य विद्यालय में सफाई कार्य करने के दौरान एक छात्र एसिड गिर जाने से झुलस गया. बच्चे के परिजनों ने डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले में कार्रावई की गुहार लगाई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एक छात्र झुलस गया. डेमारकेट स्थित आशलता मध्य विद्यालय (Ashalta Middle School In Kishanganj) में सफाई कार्य करने के दौरान एक छात्र के एसिड से झुलस जाने का मामला सामने आया है. घटना शहर के आशालता स्कूल की है. जहां क्लास 7 में पढ़ने वाला मो. सब्बीर विद्यालय में शिक्षकों के आदेश पर अपने दोस्त के साथ झाड़ू लगा रहा था. उसी दौरान विद्यालय के अलमारी में रखा एसिड उस पर गिर गया. जिसकी वजह से सब्बीर का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है. घटना के बाद आनन-फानन में स्कूल के शिक्षकों द्वारा सदर अस्पताल में बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाया गया और उसे घर भेज दिया गया.

ये भी पढे़ं- बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी

स्कूल साफ करते समय छात्र झुलसा : बच्चे के परिजनों ने जब उसकी हालत देखी तो घबड़ा गए. बच्चे के परिजनों ने डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले में कार्रावई की गुहार लगाई है. बच्चे ने बताया की शिक्षक के आदेश पर वो स्कूल में झाड़ू लगा रहा था उसी दौरान यह घटना घटी है. आशालता मध्य विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ने वाले शब्बीर हुसैन व कक्षा आठ में पढ़ने वाले सद्दाम हुसैन दोनों पिता शमसुल हुसैन, रूईधासा निवासी ने आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल के शिक्षक द्वारा उनसे कक्षा की सफाई के लिए कहा गया. जब वह दोनों अपने दोस्त के साथ मिलकर सफाई कर रहे थे, इसी दौरान आलमीरा में धक्का लगने से अलमीरा में एक बोतल में रखा तेजाब गिर गया जिसका छींटा पड़ने से एक भाई का हाथ-पांव, स्कूल ड्रेस और जूता जल गया. इसके बाद स्कूल के अध्यापक ने उन दोनों का आनन फानन में सदर अस्पताल में इलाज कराया.

'दोनों पुत्रों को क्लास की सफाई करने और झाडू लगाने को बोला गया जो गलत है. सफाई के दौरान ही बोतल गिरने और उसमें भरे एसिड जैसा कोई लिक्विड पदार्थ गिरने से पड़े छींटे में हाथ-पांव मेरे दोनों लड़को का जल गया. दोषी शिक्षक पर कार्रावई होनी चाहिए,' - रोमिता बेगम, पीड़ित छात्र शब्बीर हुसैन की मां

'जांच कर कार्रवाई की जाएगी और यदि सत्यता पाई जाती है की विद्यालय में बच्चों से साफ-सफाई करवाई जा रही है तो निसंदेह विधि सम्मत कारवाई की जाएगी. स्कूल में अलमीरा से कुछ गिरा जिससे बच्चों का हाथ-पांव थोड़ा जल गया है. नगर परिषद के माध्यम से स्कूलों में साफ सफाई कराई जाती है. घटना किसी परिस्थिति में हुई है उसकी विद्यालय जाकर जांच करेंगे.' - सुभाष गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Last Updated :Nov 24, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.