ETV Bharat / state

किशनगंज: शॉट सर्किट के कारण SP ऑफिस में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 6:40 PM IST

एसी में शॉट सर्किट

आग लगने से लगभग 1 लाख तक का नुकसान हुआ है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे एसी, टेबल, कुर्सी और पंखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए.

किशनगंज: जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार रात को शॉट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. उसके बाद जा कर आग पर काबू पाया जा सका. आग से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी आग

एसी में शॉट सर्किट से लगी आग
लोगों के अनुसार कार्यालय में एसी में शॉट सर्किट होने से आग लगी. ऐसे में जब लोगों ने रूम से आग के धुएं को निकलते हुए देखा तो पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को तुरंत इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका.

किशनगंज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी आग
टेबल और कुर्सी पूरी तरह से हुए राख

'लाख रुपये का हुआ नुकसान'
घटना के बाद जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने आग लगने की वजह की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि आग में लगभग 1 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है. ऐसे में कार्यालय में लगे एसी, टेबल, कुर्सी और पंखे पूरी तरह से जलकर राख हो गए. जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अब नए कार्यालय के लिए उन लोगों ने जमीन देखी है. भविष्य में समाहरणालय कैंपस में ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा.

Intro:किशनगंज:-कल रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई,जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया, आनन फानन में दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।


Body:किशनगंज:-कल रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गई,जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया, आनन फानन में दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
मामला किशनगंज स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है जहाँ पर कल रात अचानक आग लग गई,पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किसी ने आग के धुएं निकलते हुए देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी, साथ ही अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आग ए सी में शार्ट सर्किट लगने की वजह से हुई है।
आज जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने से पहुंचे हैं और उन्होंने आग लगने की वजह की जांच करने का भी आदेश दिया है।


Conclusion:किशनगंज जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट लगने की वजह से लगी थी,आग में लगभग 50 हज़ार से 1 लाख तक का नुकसान पहुंचा है, आग में कार्यालय में लगे ए सी पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।कार्यालय में लगे टेबल कुर्सी,और पंखे सब जलकर राख हो गया है।
जिलाधिकारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के नए कार्यालय के लिए भी हमने भूमि देखी है और भविष्य में समाहरणालय कैंपस में ही पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का निर्माण करवाया जा सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.