ETV Bharat / state

BJP एमएलसी का रघुवंश प्रसाद को लेकर बड़ा बयान, कहा- रघुवंश बाबू का RJD में हो रहा था अपमान

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:29 PM IST

bjp
bjp

बीजेपी एमएलसी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा है कि राजद में जिस तरह से रघुवंश प्रसाद का अपमान किया जा रहा था, वो दुर्भाग्यपूर्ण था.

किशनगंजः बीजेपी एमएलसी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने रघुवंश प्रसाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी एमएलसी ने बताया कि रघुवंश बाबू का जिस तरह राजद में अपमान किया जा रहा था. वो गलत है, जो व्यक्ति लालू के साथ समाजवादी सोच के साथ जुड़ा हुआ था. आज उनको अपमानित करने का काम उनके दो लाडले बेटों ने किया है. इससे यह लगता है कि राजद और तेजस्वी का जो राजनीतिक सोच है. वह इस पार्टी को डुबोने का काम करेगा और रघुवंश बाबू का हटना एक उदाहरण है.

रघुवंश प्रसाद ने आरजेडी से दिया इस्तीफा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की चिट्ठी दिल्ली एम्स से रांची रिम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भेजा है. हालांकि रघुवंश प्रसाद के पार्टी छोड़ने पर सत्ता पक्ष व विपक्ष सभी दलों के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.

देखें पूरी रिपोर्ट


"रघुवंश प्रसाद सिंह के आरजेडी छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि पार्टी मे अब पुराने लोगों का कोई सम्मान नहीं है. रघुवंश प्रसाद को जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था, वो दुर्भाग्यपूर्ण था. रघुवंश बाबू लालू यादव के साथ समाजवादी सोच के साथ जुड़े हुए थे. आज उनको लालू यादव के दोनों लाडलों की ओर से अपमानित करने का काम किया जा रहा था. जिसके बाद रघुवंश बाबू ने अपनी प्रतिस्था को बचाने के लिए ये कदम उठाया."

डॉ. दिलिप कुमार जायसवाल, बीजेपी एमएलसी सह प्रदेश कोषाध्यक्ष

विधान पार्षद ने कहा कि आरजेडी और तेजस्वी की जो राजनीतिक सोच है. वो इस पार्टी को डुबो देगी. रघुवंश प्रसाद के एनडीए में आने के सवाल पर विधान पार्षद दिलिप जायसवाल ने कहा कि ये उनका अपनी निजी फैसला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.