ETV Bharat / state

बेगूसराय पत्रकार हत्याकांड: घर पहुंचा बुलडोजर तो मुख्य आरोपी ने खगड़िया में किया सरेंडर, 2 अब भी फरार

author img

By

Published : May 28, 2022, 8:47 PM IST

पत्रकार हत्याकांड के प्रमुख आरोपी
पत्रकार हत्याकांड के प्रमुख आरोपी

यूपी की तर्ज पर बिहार में भी अपराधियों के घर पर प्रशासन को बुलडोजर चला है. बेगूसराय में चर्चित पत्रकार सुभाष हत्याकांड (Subhash Murder Case in Begusarai) मामले में मुख्य आरोपी नीतेश ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, पुलिस ने दो अपराधियों के घर को बुलडोजर चला कर धवस्त कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में चर्चित पत्रकार सुभाष हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी नीतेश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Prime Accused Surrendered in Subhash murder case) कर दिया है. मामले को लेकर पूरे बिहार में पत्रकारों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए हत्याकांड के प्रमुख आरोपी नीतेश ने 28 मई को खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाना पर आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं, पुलिस ने खगड़िया जिले के रानी सकरपुरा गांव में पत्रकार हत्याकांड के आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की करवाई भी की है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस का अल्टीमेटम- '24 घंटे में सरेंडर करो, नहीं तो चलेगा बुलडोजर'

मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण: बेगूसराय में पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के बाद अब पुलिस ने अपराधियों पर पूरी तरह दबिश बनानी शुरू कर दी है. पुलिस दबिश के बाद पत्रकार हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले अपराधी नितेश ने खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना पर आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, खगड़िया जिले के रानी सकरपुरा गांव के अपराधी रौशन एवं प्रियांश कुमार के घर पर पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती करने के साथ-साथ, बुलडोजर से घर को ध्वस्त किया गया.

अपराधियों के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर: गौरतलब है कि 20 मई को परिहारा थाना क्षेत्र के सांखू गांव में पत्रकार सुभाष कुमार को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो गांव के ही एक समारोह में शामिल होकर अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे. दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी की तर्ज पर अब बिहार में भी पुलिस ने बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है. जिसको लेकर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है. कुर्की जब्ती के दौरान अपराधी के घर से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.

'ये बखरी के परिहारा ओपी में एक पत्रकार सुभाष थे. जिनकी हत्या कर दी गई थी. थाना कांड संख्य 162/22 परिहारा ओपी में दर्ज किया गया था. उसमें चार अभियुक्त थे. उनमें एक अभियुक्त ये हैं. नीतेश उर्फ लूटन महतो और इनका घर सांखू परिहारा ओपी में ही आता है. तो इनके आज आत्मसमर्पण की सूचना मिली थी. क्योंकि इनके घर पर आज हमलोग चार बजे कूर्की जब्ती किए थे तो घरवालों ने कहा था कि आज चार बजे ये सरेंडर कर देंगे. ये प्राथमिकी आरोपी हैं. दो लोगों को गिफ्तार हो चुके हैं. दो लोगों के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई कर दी गई है. पुलिस इस मामले में कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी.' - चंदन कुमार, डीएसपी बखरी

24 घंटे में नहीं किया सरेंडर तो चला बुल्डोजर: गौरतलब है कि बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड (Journalist Subhash Kumar Murder case) के तीन आरोपियों के घर को बुलडोजर से ढहा दिया है. पुलिस प्रशासन ने फरार हत्या के तीनों आरोपियों को 24 घंटे का वक्त दिया था. समय पूरा होते ही जब आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो घर के पास खड़े बुलडोजर ने मकान को ढाहना शुरू कर दिया. हालांकि जिला पत्रकार संघ पुलिसिया कार्रवाई से अभी भी नाखुश है.

क्या था मामला ? : बता दें कि 20 मई को बिहार के बेगूसराय के बखरी के वेब पत्रकार व सांखू गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष कुमार की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Begusarai Journalist Murder) कर दी थी. बताया जा रहा है कि सुभाष जब परिजनों के साथ गांव में ही भोज खाकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने पत्रकार सुभाष को गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया था. जिसमें दो लोग गिरफ्तार हैं जबकि 2 अब भी फरार हैं.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.