खगड़िया नाव हादसे में 6 शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:42 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 3:31 PM IST

KHAGARIYA

खगड़िया के नया गांव के पास गंगा नदी में मंगलवार को एक नाव पलट गयी थी. इस नाव में करीब 40 लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है. अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है.

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले में करीब 40 लोगों से भरी एक नाव मंगलवार की शाम गंगा की उपधारा में पटल गयी थी. इस हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद हुए हैं. एक महिला सहित 3 लोगों का शव मंगलवार रात को बरामद किया गया था. छठा शव बुधवार को ग्रामीणों ने बरामद किया. मृतक की पहचान नया गांव के रहने वाले संतोष सिंह के रूप में हुई है. नया गांव के गंगा घाट पर आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. कुछ लोग अभी भी अपने परिजनों की तलाश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: VIDEO: CM नीतीश की गालीबाज उप मुख्यमंत्री, छात्रों से कहा- तुम्हारा नेता है 'ह*#@*'

बताया जाता है कि नाव पर सवार लोग दियारा से मजदूरी व खेती का काम निपटाकर शाम नाव से अपने गांव नयागांव लौट रहे थे. इसी बीच उपधारा में नाव असंतुलित होकर पलट गई. नाव पलटने की सूचना मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को बाहर निकाला गया. कुछ लोग तैरकर नदी के बाहर आए. मंगलवार को ही तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे. छठा शव बुधवार को बरामद हुआ. लापता लोगों की संख्या स्पष्ट फिलहाल नहीं हो पा रही है.

देखें वीडियो

मंगलवार को घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष, गोगरी एसडीओ अमन कुमार सुमन, पूर्व मंत्री आरएन सिंह, सीओ अशु प्रसून थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास आदि एम्बूलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे. एनडीआरएफ टीम भी पहुंची थी. आज फिर लापता लोगों की तलाश थोड़ी देर में प्रशासनिक स्तर पर शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें- नवादा में 'जुगाड़ की नाव' सकरी नदी में पलटी.. पाबंदी के बावजूद हो रहा था संचालन

Last Updated :Nov 17, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.