फर्जी दारोगा मामले में मानसी SHO निलंबित, SP ने कहा-'विभागीय कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष दोषी'

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:37 PM IST

फर्जी दारोगा
फर्जी दारोगा ()

खगड़िया में एक फर्जी दारोगा एक महीने तक थाने में नौकरी करता रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. इस मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. पढ़ें रिपोर्ट..

खगड़िया: बिहार के खगड़िया (Khagaria) जिले में मानसी थाना के थानाध्यक्ष के संरक्षण में पुलिस की वर्दी पहनकर लगभग डेढ़ माह तक दारोगागिरी करने वाले फर्जी दारोगा (Fake Inspector) मामले में थानाध्यक्ष दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- डेढ़ महीने तक थाने में नौकरी करता रहा फर्जी दारोगा, SHO से लेकर SP तक को नहीं लगी भनक

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के अनुसार मानसी के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है. संगीन आरोप मामले में थानाध्यक्ष पर सिर्फ सस्पेंशन ऑर्डर से अब सवाल खड़े होने लगे हैं. इधर, एसपी ने कहा है कि विभागीय कार्रवाई के तहत थानाध्यक्ष को दोषी मानते हुए सस्पेंड किया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की भी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि आरटीआई कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्र ने मानसी थाना में थानाध्यक्ष दीपक कुमार की मिलीभगत और संरक्षण में विक्रम कुमार नामक एक फर्जी दारोगा को बिना बहाली और बिना वैकेंसी के दारोगा बनाकर काम करने के मामले को उजागर किया था. इस मामले को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले में एसपी सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत भी की थी.

ये भी पढ़ें- पटना सिविल कोर्ट में घुसने की फिराक में था फर्जी दारोगा, सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा

जब मामले की जांच शुरू की गई तो एक नवंबर को फर्जी दारोगा विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बहरहाल, फर्जी दारोगा मामले में मानसी थाना के थानेदार को निलंबित किये जाने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.