कटिहार के दियारा में एक बार फिर गरजी बंदूकें, बदमाशों और किसानों के बीच चली कई राउंड गोलियां

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 3:50 AM IST

कटिहार में बदमाशों ने किसानों पर की फायरिंग

कटिहार जिले के दियारा इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में एक बार फिर से बंदूके गरजी है. बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे किसानों पर बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली. पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार: बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के दियारा इलाके में एक बार फिर वर्चस्व के जंग में बन्दूकें गरजने की खबर है. बताया जा रहा है कि कलाई की फसल की बुआई कर रहे किसानों पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद दोनों ओर से बंदूकें गरजने लगी. दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. गोली की तरतराहट से इलाका दहल गया. वहीं इस घटना में दो बदमाशों के घायल होने की भी खबर है.

ये भी पढ़ें:खगड़िया में भरी पंचायत में गरजी बंदूकें, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

पूरा मामला जिले के मनिहारी-पीरपैंती थाना क्षेत्र के सीमा पर कमलपुर मौजा इलाके का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने किसानों पर हमला बोल दिया. बदमाशों के इस हमले के जबाब में दोनों ओर से बन्दूकें गरजने लगी. सैकड़ों राउंड गोली चलने के बाद किसानों ने किसी तरह बैजनाथपुर दियारा स्थित पुलिस कैम्प में भागकर अपनी जान बचायी.

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पुलिस कैम्प पर भी किसानों पर हमला बोलना चाहा लेकिन पुलिसकर्मियों ने बदमाशों की मंशा भांप कर गोली फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गये. इस घटना में दो बदमाशों के घायल होने की खबर है. इस संबंध में मनिहारी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल पीरपैंती थाना क्षेत्र में हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल बदमाशों की नजर किसानों के काला सोना कहे जाने वाले कलाई की फसल पर है. दियारा में इनदिनों कलाई बुआई का सीजन चल रहा है. बदमाशों की नजर दियारा की बेनामी जमीन पर है. जिसे वह अपना बताकर किसानों से हथियार के बल पर जबरन लेवी वसूल करना चाहते हैं. जिसके चलते दोनों और से टकराव होंते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:मतदान के बाद प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, दोनों ओर से चली गोली और लाठी-डंडे

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.