खगड़िया में भरी पंचायत में गरजी बंदूकें, 2 लोगों की गोली मारकर हत्या

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Sep 27, 2021, 2:52 PM IST

murder

खगड़िया में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान समेत एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. डबल मर्डर के बाद इलाके में तनाव का माहौल चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

खगड़िया: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर काबिज होने को लेकर अपराधियों की बंदूकें भी गरजने लगी हैं. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले का है. जहां पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत बताते हुए दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके साथ ही भरी पंचायत में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक रिटायर्ड होमगार्ड जवान (Home Guard Jawan Shot Dead) सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप

मामला बेलदौर थाना इलाके (Beldaur Police Station) के रोहियमा गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहियामा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड जवान हरबोल यादव और कृष्ण देव चौधरी के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई लंबे समय से चली आ रही है. ऐसे में दोनों ही पक्षों के माध्यम से पंचायत समिति पद पर दावेदारी दी जा रही थी. विवाद को बढ़ता देख पंचायत के लोगों ने सामुदायिक भवन में सुलह के लिए एक पंचायती बुलायी.

इस पंचायती में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और भरी पंचायत में गोलीबारी शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान रिटायर्ड होमगार्ड जवान हरबोल यादव और कृष्ण देव चौधरी को गोली लग गई. जिससे दोनों लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इसके साथ ही दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, चार जख्मी, 2 की हालत गंभीर

एसपी के निर्देश पर अगल-बगल के थानों की पुलिस को गांव में मुस्तैद कर दिया गया है. एसपी अमितेश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के पहल के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

देखें रिपोर्ट.

'प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आ रही हैं, उसमें यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि दोनों पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. लंबे समय से इन लोगों में वर्चस्व को लेकर लड़ाई शुरू हुई थी. स्थानीय कुछ लोग बता रहे हैं कि पंचायत समिति के पद की दावेदारी को लेकर भी दोनों पक्षों में विवाद था. जिसे लेकर पंचायत बुलाई गई थी. उसी दौरान गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. इस मामले का त्वरित अनुसंधान करते हुए दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.' -अमितेश कुमार, एसपी

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

Last Updated :Sep 27, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.