ETV Bharat / state

कटिहारः वारंटी की मौत की अफवाह पर लोगों ने थाने को किया आग के हवाले

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:39 PM IST

मामला आबादपुर थाना की है. जहां वारंटी वार्ड सदस्य मो. मोहसिन को पुलिस गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उसे पीटा भी गया. किसी ने ग्रामीणों को उसकी मौत की गलत सूचना दे दी, जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए.

Katihar
Katihar

कटिहारः जिले के आबादपुर थाना में एक वारंटी की मौत की अफवाह पर लोगों ने थाने को आग के हवाले कर दिया. जिससे थाने की जीप और रिकॉर्ड रूम पूरी तरह से जल गया. सूचना मिलने के बाद आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुंची. साथ ही डीएसपी पंकज कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि पुलिस आबादपुर से वारंटी वार्ड सदस्य मो. मोहसिन को किसी मामले में गिरफ्तार कर थाने ले गई. जहां पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गई. जिससे वह घायल हो गया. ग्रामीणों को सूचना मिली कि पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हो गई, जो कि बाद में अफवाह साबित हुई. फिलहाल मो. मोहसिन का बारसोई अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

'नियंत्रण में है स्थिति'
मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. अफवाह की वजह से लोग आक्रोश में आ गए थे. आबादपुर थाने पर आसपास के थाने की पुलिस भी तैनात की गई है.

Intro:कटिहार

वारंटी की मौत की गलत सूचना पर लोगों ने कटिहार के आबादपुर थाना को किया आग के हवाले, थाना के जीप के साथ साथ रिकॉर्ड रूम पूरी तरह जल कर राख, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बारसोई क्षेत्र के डीएसपी पंकज कुमार, घटना स्थल पर पहुँच कर लोगो को शांत कराया ।

Body:जिले के आबादपुर थाना में आक्रोशित लोगों ने थाने में आगजनी कर थाने के जीप और रिकॉर्ड रूम को पूरी तरह राख कर दिया। बताया जाता है पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर पिटाई किया था और लोगों को गलत सूचना मिल गई उसकी मौत हो गई है जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने थाने में आगजनी कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया, फिलहाल आरोपी की जिला बारसोई अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँची। बताया जाता है कि वारन्टी वार्ड सदस्य मो मोहसिन को पुलिस गिरफ्तार कर थानें लेकर आई थी ग्रामीणों एवं परिजनों को अफवाह मिली कि आरोपी की पुलिसिया पूछताछ मे मौत हो गई है। इसी अफवाह को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और परिजन आबादपुर थाना को घेर कर आक्रोशित लोगों ने पुलिस एवं पुलिस थाना पर धावा बोल दिया पुलिस कर्मी के ही जान के लाले पड़ने लगे और थाना छोड़कर जान बचा भाग निकले ।

Conclusion:बारसोई डीएसपी पंकज कुमार ने कहा स्थिति नियंत्रण में है अफवाह में घटित हुई घटना जांच की जा रही है। वही स्थानीय लोगों के द्वारा दर्जनों चक्र गोली चलाने की सुचना भी मिल रही है सारी तथ्य जांच के वाद ही सच और झूठ का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मौके पर कई थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.