ETV Bharat / state

कटिहार: कोचिंग सेंटर में दी जा रही मुफ्त शिक्षा, सांसद ने की तारीफ

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:43 AM IST

katihar
दुलाल चन्द्र गोस्वामी

कटिहार के शरीफगंज इलाके में एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाया जाता है, जहां गणतंत्र दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी भी पहुंचे थे.

कटिहारः सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने कटिहार पहुंचे सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी एक कोचिंग सेंटर की मुफ्त शिक्षा के मुरीद हो गए. ये संस्था गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देती है. वहीं, कोचिंग की दरियादिली देखकर कटिहार मंडल कारा के जेल अधीक्षक भी अपनी भावना नहीं रोक पाये.

'मिसाल है ये कोचिंग सेंटर'
कोचिंग सेंटर की तारीफ करते हुए सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि यह भी एक मिसाल है कि कोचिंग सेंटर मुफ्त में गरीब बच्चों को तालीम बांट रहा है. ताकि हर कोई शिक्षित हो सके. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा और यह गांधी टीचिंग सेंटर बहुत अच्छा काम कर रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुपरिटेंडेंट ने भी की पढ़ाने की पेशकश
वहीं, इस मौके पर मौजूद कटिहार मंडल कारा के जेल सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह ने भी कोचिंग की भरपूर तारीफ की. उन्होंने भी स्टेज से यह ऐलान किया कि वह भी गणित में ऑनर्स हैं. अगर कभी जरूरत पड़ी तो संस्थान उनकी भी मदद ले सकता है. वह भी मुफ्त में कुछ घंटे बच्चों को पढ़ा सकतें हैं.

Katihar
कार्यक्रम में शामिल बच्चे और अभिभावक

ये भी पढ़ेंः साल के पहले 'मन की बात' का प्रसारण, पीएम मोदी ने किया बिहार के शैलेश की चिट्ठी का जिक्र

शरीफगंज इलाके में है मुफ्त कोचिंग सेंटर
दरअसल कटिहार के शरीफगंज इलाके में एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाया जाता है, जहां गणतंत्र दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शिरकत करने सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे.

Katihar
कार्यक्रम में शामिल अतिथिगण

चौथी क्लास तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा
बता दें कि जहां आम तौर पर कोचिंग संस्थाने बच्चों से पैसा लेकर शिक्षा प्रदान करती है. वहीं, कटिहार की यह संस्थान इससे परे है. यहां चौथी क्लास तक के बच्चों को स्थानीय युवकों के जरिए मुफ्त में पढ़ाया जाता है. इनका मकसद ये है कि इलाके का हर मासूम शिक्षित हो सके.

Intro:कोचिंग सेंटर के मुफ्त शिक्षा के मुरीद हुए साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ।



........कोचिंग सेंटर के मुफ्त शिक्षा के मुरीद हुए साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी.....। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने को पहुँचे ......। कहा - यह भी एक मिसाल हैं कि कोचिंग सेंटर मुफ्त में गरीब बच्चों को तालीम बाँट रहा है ताकि हर कोई शिक्षित हो सकें .....। कोचिंग की यह दरियादिली देख कटिहार मंडल कारा के जेल अधीक्षक अपनी भावना नहीं रोक पाये और मंच पर चढ़ अपील किया कि यदि जरूरत पड़े तो संस्थान उसकी भी मदद ले सकता हैं । वह भी मुफ्त में कुछेक घंटे बच्चों को पढ़ा सकतें हैं और उन्होंने गणित में ऑनर्स किया हैं .......।

बाइट 1...दुलाल चन्द्र गोस्वामी साँसद / कटिहार
2....अमरजीत सिंह जेल अधीक्षक / कटिहार


Body:कार्यक्रम में पहुँचे जेल सुपरिटेंडेंट ने भी स्टेज से किया पढ़ाने की पेशकश ।


यह दृश्य कटिहार के शरीफगंज इलाके का हैं जहाँ गणतंत्र दिवस की संध्या पर कोचिंग सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया हैं जिसमें शिरकत करने लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी , पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग पहुँचे हैं । आमतौर पर कोचिंग संस्थाने बच्चों से पैसा लेकर उसे शिक्षा प्रदान करती हैं लेकिन कटिहार का यह कोचिंग संस्थान इस बातों से परे हैं । यहाँ चौथी क्लास तक के बच्चों को स्थानीय युवकों द्वारा मुफ्त में पढ़ाया जाता हैं । मकसद हैं कि इलाके का हर मासूम शिक्षित हो सकें .....। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुँचे कटिहार मंडल कारा के जेल सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह से भी नहीं रहा गया और उन्होंने भी स्टेज पर चढ़ यह घोषणा किया कि वह भी गणित में ऑनर्स हैं । यदि कभी जरूरत पड़ी तो संस्थान उसकी भी मदद ले सकता हैं .....।


Conclusion: बेहतर समाज के लोगों का शिक्षित होना जरूरी ।


बेहतर समाज के लिये लोगों का शिक्षित होना जरूरी हैं । इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ।
Last Updated :Jan 27, 2020, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.