कटिहार में हथियारबंद अपराधियों ने CSP संचालक से की लाखों की लूट

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 10:53 PM IST

Katihar

कटिहार में सीएसपी संचालक से लूट की वारदात हुई है. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार : बिहार के कटिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर हैं. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये की लूट की और फरार हो (Loot From CSP Operator In Katihar) गये. फिलहाल पुलिस ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित का कहना है कि बाइक को ओवरटेक कर अपराधियों ने हमला बोला और बैग छीनकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें - बेतिया में CSP संचालक को हथियार दिखाकर बदमाशों ने लूटा 2.50 लाख



हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम : दरअसल, पूरी घटना जिले के मनसाही थाना क्षेत्र (Mansahi Police Station) की है. जहां मनिहारी-दिलारपुर मार्ग पर चम्पाकानी मोड़ के पास बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 3.30 लाख रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई सीएसपी संचालक मो. हजरत बैंक से रुपये निकालकर सीएसपी की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक करते हुए अचानक हमला बोल दिया और नोटों से भरा बैग छीनने लगे.

विरोध करने पर पिस्टल की बट से मारा : सीएसपी संचालक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से सीएसपी संचालक को दे मारा. इस दौरान बैग पर से पकड़ ढीली पड़ते ही बैग छीन फरार हो गये. पीड़ित सीएसपी संचालक मो.हजरत बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है.


कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश (Katihar SDPO Omprakash) ने बताया, ''अपराधियों की धड़पकड़ के लिये पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी गयी है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.