ETV Bharat / state

Katihar News: खेत में काम काम कर रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, टूट गई सांसों की डोर

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 10:45 AM IST

कटिहार में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. किसान खेत में पटवन का काम कर रहा था उसी दौरान आकाशीय बिजली का शिकार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आकाशीय बिजली से किसान की मौत
आकाशीय बिजली से किसान की मौत

कटिहार: बिहार के कटिहार में उस समय कोहराम मच गया जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं एक अन्य शख्स जख्मी हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल पूरी घटना जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र की है जहां देर शाम आकाशीय बिजली ने एक किसान की जान ले ली.

पढ़ें-बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत, अब तक 200 की गई जान

पटवन करने गया था किसान: घटना को लेकर बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब 55 वर्षीय किसान योगेंद्र मण्डल अपने मक्के के फसल में पटवन कर रहा था. जहां देखते ही देखते आकाश काले बादलों से भर आया और चंद मिनटों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी कि किसान को सिर छिपाने तक का मौका नहीं मिला. इस बीच आकाशीय बिजली का लाल सुर्ख शोला किसान पर जा गिरा, जिससे पीड़ित किसान की मौके पर ही मौत हो गयी.

एक शख्स हुआ जख्मी: इस हादसे में खेत मे काम कर रहे एक अन्य 57 वर्षीय मजदूर गंजों मण्डल बुरी तरह जख्मी हो गया है. आनन-फानन में घायल को पास के समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना को लेकर पोठिया ओपी थानाध्यक्ष कैप्टन संजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

"घटना जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र की है जहां देर शाम आकाशीय बिजली ने एक किसान की जान ले ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."-कैप्टन संजय पांडे, ओपी थानाध्यक्ष, पोठिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.