ETV Bharat / state

katihar Crime News: बदमाशों ने किसान के घर की डकैती, दहशत फैलाने के लिए फेंका बम

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:33 PM IST

बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला कटिहार के तेलता ओपी क्षेत्र का है. जहां 15 से 20 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार के साथ पर आए दो दर्जन अपराधियों ने बम विस्‍फोट कर दहशत भी फैलायी और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए. इस घटना से लोगों में दहशत है.

कटिहार
बदमाशों ने किसान के घर की डकैती

कटिहार: कटिहार (Katihar) के बलरामपुर प्रखंड में बीती रात 15 से 20 की संख्या में बेखौफ अपराधियों (fearless criminals) ने किसान के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने पड़ोस के एक अन्य घर में भी लूटपाट की कोशिश की. घर का दरवाजा बंद रहने से अपराधियों ने तीन बम फोड़े. बम की चपेट में आने से गृहस्वामी का पुत्र जख्मी हो गया. अपराधियों द्वारा चलाई गई ईंट से गृहस्वामी भी जख्मी हो गए.

ये भी पढ़ें: बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

लाखों की लूट
मिली जानकारी के मुताबिक रौतारा गांव (Rautara Village) निवासी किसान कालू कुमार दास के घर डकैतों ने आठ हज़ार रुपए नगद, 20 तोला चांदी और लगभग दो तोला सोने का जेवरात लूट (Loot of jwellery) लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर किसान की पत्नी के सोने की बाली भी खुलवा ली. गृहस्वामी का पुत्र सर्राफा कारोबार से जुड़ा है. अपराधियों ने पड़ोस के किसान लूटन सिंह के घर पर भी लूटपाट की नियत से धावा बोला. घर का दरवाजा बंद रहने से अपराधियों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दिया.

कटिहार
अपराधियों ने फेंका बम

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद

बम धमाका कर अपराधी फरार
विरोध करने पर अपराधियों ने ईंट चलाया. जिससे गृहस्वमी घायल हो गए. इस दौरान बदमाशों ने गृहस्वामी के पुत्र विवेक कुमार पर बम फेंका. बम फटने से विवेक का पैर जख्मी हो गया. डकैती होने की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की. बम धमाका कर अपराधी फरार हो गए.

katihar
पीड़ित परिवार

मौके पर पहुंचे ओपी अध्यक्ष
सूचना मिलते ही तेलता ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ प्रेमनाथ राम, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार, बलरामपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस स्वान दस्ते की मदद (swan squad help) ले रही है.

ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन के पहले दिन अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: लीची की गाछी में बैठ अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी, तभी पहुंच गई पुलिस, पांच गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - Siwan Crime News: मैरवा के नवनीत हत्याकांड का SP ने किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - Muzaffarpur Police को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट करने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.