ETV Bharat / state

Katihar Crime News: वारदात को अंजाम देने से पहले ही धराये 3 शातिर

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:20 PM IST

कटिहार (Katihar) पुलिस ने नेशनल हाइवे- 31 पर वारदात को अंजाम देने से पहले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तर आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

कटिहार
कटिहार

कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नेशनल हाइवे-31 पर वारदात को अंजाम देने से पहले तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. आरोपी युवक भागलपुर जिले के रंगरा ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, 4 लाख रुपये लूटकर फरार

तलाशी के दौरान मिला देसी कट्टा
दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने नेशनल हाइवे-31 पर समेली शिव मंदिर चौक के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि स्थानीय कुर्सेला पुलिस बीती रात अपने रूटीन गश्ती पर थी. इसी दौरान समेली शिव मंदिर चौक के समीप पुलिस की नजर तीन युवकों पर पड़ी.

देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों युवकों को पूछताछ के लिये अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद तलाशी की गई तो आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.

आरोपी युवक की शिनाख्त भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव के राकेश कुमार उर्फ बुलेट के रूप में हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.