ETV Bharat / state

बहू को जिंदा जलाकर मार डाला, मायके वाले अपनी बेटी का चेहरा भी नहीं देख पाए

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:44 PM IST

कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला. मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

हत्या
हत्या

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अन्तर्गत नरहन गांव में विवाहित को दहेज (Dowry) के लिए जलाकर हत्या कर देने (Burn to Death) का मामला सामने आया है. बेटी की मरने की सूचना मिलने पर पहुंची उसकी मां को ससुराल वालों ने शव तक नहीं दिखाया और आनन-फानन में अंतिम संस्कार (Funeral) कर दिया. मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए दानव बने ससुराल वाले, नहीं मिली बाइक तो गला दबाकर मार डाला

जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के रघुवीरगढ़ गांव निवासी किशोर प्रजापति की बड़ी बेटी रूबी की शादी रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरहन के रहने वाले यमुना प्रजापति से हुई थी. रूबी की मौत के बाद परिजनों ने अपनी छोटी बेटी वंदना की शादी यमुना प्रजापति से कर दी. शादी के बाद से ही दामाद ने ससुराल वालों से दहेज की मांग शुरू कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को प्रताड़ित करने लगा. कई बार समझाने-बुझाने के बाद भी उसने दहेज की मांग बंद नहीं की और उनकी बेटी को जलाकर मार डाला.

ये भी पढ़ें- दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

मृतक की मां ने बताया कि मेरी बेटी को ससुराल से दहेज को लेकर बार-बार फोन और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. उन लोगों ने मेरी बेटी को जिंदा जलाकर मार दिया. जब मुझे अपनी बेटी के मौत का खबर मिली तो मैं अपने बेटी की ससुराल गई जहां मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और शव दिखाने से भी मना कर दिया.

घटना के संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.