ETV Bharat / state

कैमूर: धान की कटनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट, कुल 3 घायल, एक रेफर

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 2:01 AM IST

Kaimur
मारपीट

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई में धान काटने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें दोनों पक्ष की ओर से कुल तीन लोग घायल हो गए. जबकि, घायल आकाश यादव को वाराणसी रेफर किया गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझुई में धान के कटनी करने के दौरान दो पक्षों के जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों से कुल तीन लोग घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. जबकि, अन्य घायलों का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में किया गया.

घायलों में पहला पक्ष हृदय यादव के पुत्र कृष्णा यादव और आकाश यादव बताए गए हैं. जिसमें आकाश यादव को गंभीर स्थिति में वाराणसी रेफर किया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष से शिवदास यादव के पुत्र बादल कुमार को हल्की चोटें आई हैं. दोनों पक्षों ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की गई है. मामले से संबंधित जानकारी देते हुए पहला पक्ष के हृदय यादव ने बताया कि वह सासाराम किसी सरकारी विद्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत हैं. सप्ताह में एक दिन रविवार को घर आते हैं. जिस दिन खेती से संबंधित कार्य को निपटाते हैं या घर के कार्य को करते हैं.

लाठी-डंडे चले
रविवार की दोपहर खेतों में धान की कटाई चल रही थी, उस काम में लगे हुए थे. उस दौरान शिवदास यादव पिता स्वर्गीय रेखा सिंह यादव अपने पुत्र वकील यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, रणजीत यादव, भाई सुभाष यादव सहित घर की अन्य महिलाएं गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गई. इनके द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो लोगों ने लाठी से मारपीट की जाने लगी.

जिसमें इनके पुत्र कृष्णा कुमार और आकाश कुमार के सर में चोट लगी और अन्य परिवारों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. जिसमें आकाश यादव की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें वाराणसी इलाज के लिए रेफर किया गया है.

Kaimur
दोनों पक्ष चैनपुर थाने पहुंचे

झगड़ा का फसाद कांच
वहीं, दूसरे पक्ष के शिवदास यादव पिता स्वर्गीय रेखा सिंह यादव ने बताया कि इनके खेत के बगल में हृदय यादव का घर है. जहां से उन लोगों ने खेत में कांच की टुटी बोतलें, सिल्फर के पेड़ का कांटा आदि फेंक दिया जाता है. रविवार की दोपहर धान की कटनी के दौरान इनके घर की महिला को शीशा गड़ गया.

इसी बात को लेकर महिलाएं शोर-शराबा करने लगी. जिस पर हृदय यादव और उनकी पत्नी किरण देवी, उनका पुत्र कृष्णा यादव, आकाश यादव, बजरंगी यादव उनकी पुत्री ज्योति कुमारी, रुचि कुमारी आदि गाली गलौज करते हुए मौके पर पहुंची और मारपीट करने लगी. जिसमें इनके पुत्र बादल कुमार के सर में चोट लगी.

पुलिस करेगी कार्रवाई
पुत्र को बचाने के दौरान उक्त लोगों के द्वारा इनके साथ भी मारपीट की गई है. दोनों पक्षों के द्वारा दिया गया आवेदन पर कार्रवाई की मांग की गई है. मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.