ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नौकरी गंवाई हिम्मत नहीं, गांव में ही 2 दोस्तों ने खोली बेकरी, हो रही हजारों की कमाई

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 8:22 PM IST

कोरोना काल की वजह से लाखों युवाओं की नौकरी चली गई. ज्यादातर लोग जैसे-तैसे कमाई कर परिवार का पेट भर रहे हैं लेकिन कैमूर में दो दोस्तों ने बेकरी का धंधा शुरू किया. अब हजारों की कमाई कर रहे हैं और कई लोगों को रोजगार दे रहे हैं.

Two friends opened bakery in Kaimur
Two friends opened bakery in Kaimur

कैमूर (भभुआ): दो दोस्तों की कहानी और अब साथ में बिजनेस करने की चर्चा इलाके में तेज हो गई है. लॉकडाउन में दिल्ली से लौटने के बाद दोनों दोस्त बिट्टू और उमेश ने साथ में बेकरी खोली. जिससे अब हजारों रुपये की कमाई हो रही है. क्वालिटी अच्छी होने की वजह से ऑर्डर ज्यादा मिल रहा है. जिसे दोनों दोस्त पूरा नहीं कर पा रहे हैं. लिहाजा दोनों राज्य सरकार से मदद मांग रहे हैं ताकि बेकरी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दें सकें.

दो दोस्तों ने खोली बेकरी
दो दोस्तों ने खोली बेकरी

यह भी पढ़ें- 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता

ऑडर नहीं हो रही पूरी
बिट्टू और उमेश मोहनिया के अमरपुरा के रहने वाले हैं. दोनों दोस्त बताते हैं कि इस बेकरी से महीने के 36 हजार रुपये कमा रहे हैं. वो भी छोटे गांव में इनके बनाए हुए ब्रेड का क्वालिटी इतनी अच्छी है कि ऑडर भी खूब मिलने लगा, जिसे पूरा भी नहीं कर पाते हैं. इन ऑर्डरों को पूरा न करने का कारण मजदूरों की कमी और पैसे की माली हालत है.

दोनों दोस्तों ने खोला बेकरी
दोनों दोस्तों ने खोला बेकरी

प्रशासन से मदद की गुहार
बेकरी के फैक्ट्री में मजदूरों और पैसे की कमी को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. बिटू और उमेश बताते हैं कि जिला प्रशासन मदद करें, तो फैक्ट्री और बढ़ाया जा सकता है साथ ही गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल दिया जा सकता है.

बेकरी से महीने के 36 हजार रुपये की कमाई
बेकरी से महीने के 36 हजार रुपये की कमाई

यह भी पढ़ें- दूल्हे को देख दुल्हन बोली- नहीं करनी इससे शादी, Whatsapp पर 'वो' वाली तस्वीर दिखा पक्की हुई थी शादी

बता दें कि इनके कार्य को देख घर वाले भी काफी खुश हैं. उनका बेटा दिल्ली के बदले अब गांव में ही रह कर अच्छा पैसा कमा रहा है. अब दोनों दोस्त गांव में ही अपना रोजगार चलाना चाहते हैं. अब देखना होगा कि दोनों दोस्त को जिला प्रशासन कब मदद करती है. जिससे कैमूर में दोनों दोस्त अपना व्यवसाय और बढ़ा सकें.

Last Updated : Mar 5, 2021, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.