कैमूर: पंचायत चुनाव की युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी, आरक्षित सीटों का विवरण किया गया सार्वजनिक

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 11:43 AM IST

आरक्षित सीटों का विवरण किया गया सार्वजनिक

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है. आरक्षित सीटों का विवरण सार्वजनिक होने के साथ ही स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि सहित इच्छुक वैसे व्यक्ति जो भावी प्रत्याशी हैं. वो अपनी सीटों की जानकारी ले रहे हैं.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायतों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है. प्रखंड कार्यालय परिसर (Block Office Premises) में सभी 16 पंचायतों के सभी वार्डों (Wards) में कौन-कौन सी सीटें आरक्षित हैं, कौन से सीट सामान्य है, उन सभी का विवरण प्रिंट आउट करवा कर दीवार पर चस्पा कराते हुए सार्वजनिक किया गया है.

ये भी पढ़ें- चुनावी प्रचार से लौट रहे मुखिया की साजिश के तहत हत्या
आरक्षित सीटों का विवरण सार्वजनिक होने के साथ ही स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि सहित इच्छुक वैसे व्यक्ति जो भावी प्रत्याशी हैं, उन लोगों की भीड़ जुट गई, लोगों के द्वारा अपने-अपने मोबाइल कैमरों में अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों के आरक्षित सीटों का विवरण कैद किया जाने लगा है.

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही है. मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य जारी है, विखंडीकरण के उपरांत मतदाता सूची को प्रिंट आउट करवा कर पंचायत सचिवों के द्वारा मतदाता सूची को सत्यापित करने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर: 23 पंचायतों के लिए मंगलवार से नॉमिनेशन, सदर प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिए बनाये गये 9 काउंटर

'यह काम 7 सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा. इसके साथ ही सभी पंचायतों में कौन-कौन सी सीट आरक्षित में कौन सी सीट सामान्य है, इसकी सूची प्रिंट आउट करवा कर प्रखंड कार्यालय के बाहर चस्पा करवा दिया गया है, ताकि सभी लोग किस पंचायत में कौन सा पद आरक्षित है, कौन सा सामान्य है, उसकी लोगों के पास विधिवत जानकारी हो.' : एजाजुद्दीन अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी

रसीद काटने से संबंधित जानकारी देते हुए बीडीओ के द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां तेजी से चल रही है, निर्धारित 13 सितंबर के पहले ही नाजिर से रसीद कटवाना प्रारंभ कर दिया जाएगा. ताकि 16 सितंबर से नॉमिनेशन का कार्य प्रारंभ करने के दौरान किसी तरह की कोई भी शिकायत किसी भी प्रत्याशी को ना रहे. बीडीओ के द्वारा आगे बताया गया कि दरअसल, नॉमिनेशन की तिथि 16 सितंबर से 22 सितंबर तक निर्धारित है.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Elections 2021: आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू, पढ़ें पूरी डीटेल

इन 6 दिनों में ही सभी को नॉमिनेशन पूर्ण करना है. इसी कारण से नॉमिनेशन के पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करना अनिवार्य है. बता दें कि पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की भी अधिसूचना जारी हो गई है. मंगलवार से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

नामांकन 13 सितंबर तक चलेगा, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 18 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के बाद जितने प्रत्याशी बचेंगे, उसके आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारी में जुटा पटना प्रशासन, मंगलवार से होगा नामांकन

ये भी पढ़ें- नामांकन दाखिल करने के लिए रशीद कटवाने को लेकर मांझी प्रखंड कार्यालय में लगी अभ्यर्थियों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.