Bihar Panchayat Elections 2021: आज से दूसरे चरण का नामांकन शुरू, पढ़ें पूरी डीटेल

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:43 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 1:23 AM IST

Bihar Panchayat Elections

राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) कराने की तैयारियां पूरी कर ली है. जिसके लिए दूसरे चरण के नामाकंन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जानिए पूरी डिटेल..

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का डंका बज चुका है. प्रत्याशी भी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं. इसी कड़ी में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण की भी अधिसूचना जारी हो गई. आज से 34 जिलों के 48 प्रखंडों में नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह नामांकन 13 सितंबर तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण का नामांकन शुरू, 8 सितंबर तक भरे जाएंगे पर्चे

जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी. उम्मीदवार 18 सितंबर तक अपना नाम भी वापस ले सकते हैं और नाम वापस लेने के बाद जितने भी प्रत्याशी बचेंगे, उसके आधार पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. बता दें कि 29 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से 34 जिलों में कुल 9686 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथ मतदान भवनों में ही स्थित है. दूसरे चरण की मतगणना 1 और 2 अक्टूबर को होगी.

बता दें कि नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को नामांकन स्थान पर किसी भी तरह की नारेबाजी और शोरगुल को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पर्चा दाखिल प्रक्रिया की पूरी तरह से वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारी में जुटा पटना प्रशासन, मंगलवार से होगा नामांकन

7 सितंबर से 13 सितंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं. 18 सितंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है. उस दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची भी जारी हो जाएगी और उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए जाएंगे. उसके अगले दिन29 सितंबर को दूसरे चरण के लिए मतदाता मतदान करेंगे और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिका में कैद हो जाएगा.

बता दें कि दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज, मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन और सरैया, वैशाली जिले के हाजीपुर, रोहतास जिले के नौहट्टा, नालंदा जिले के थरथरी, गिरियक, कैमूर जिले के दुर्गावती, बक्सर जिले के राजपुर, भोजपुर जिले के पिरो, गया जिले के टेकरी, गुरारू, नवादा जिले के कौआकोल, औरंगाबाद जिले के नबीनगर, कटिहार जिले के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड, बेगूसराय जिले के भगवानपुर, जहानाबाद जिले के घोसी और अरवल जिले के अरवल, सारण जिले के माझी, सिवान जिले के सिवान सदर और गोपालगंज जिले के विजयपुर में चुनाव होना है.

साथ ही मोतिहारी जिले के मधुबन, तितरिया, बेतिया जिले के चनपटिया, सीतामढ़ी जिले के चोरौत, नानपुर, दरभंगा जिले के बेनीपुर, अलीनगर, मधुबनी जिले के पंडौल, रहिका, समस्तीपुर जिले के ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, सुपौल जिले के प्रतापगंज, सहरसा जिले के कहरा, मधेपुरा जिले के मधेपुरा, पूर्णिया जिले के बनमनखी, खगड़िया जिले के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र, मुंगेर जिले के टेटियाबंबर, जमुई जिले के अलीगंज, भागलपुर जिले के जगदीशपुर, बांका जिले के बांका प्रखंड में चुनाव होना है. इन जिलों के प्रत्याशी मंगलवार से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और चुनावी मैदान में उतर कर लोगों को गुलबंद करने का भी प्रयास करेंगे.

Last Updated :Sep 7, 2021, 1:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.