कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
कैमूर के पण्डित दीनदयाल गया रेल खंड पर (Man body found at Bhabhua Road railway station) एक व्यक्ति का शव मिली है. शव भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के पास बरामद किया गया. जीआरपी और मोहनिया पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पढे़ं पूरी खबर..
कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Man Dies At Kaimur Railway Line) हो गयी. पण्डित दीनदयाल गया रेल खंड स्थित भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पूर्व एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतक युवक के लाश को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें : नवादा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी : आज गुरुवार को सुबह जब लोगों ने शव को ट्रैक पर देखा तो इलाके में सनसनी फैल गयी. जहां धीरे धीरे लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने जीआरपी और मोहनिया पुलिस को सूचना दी.पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
"सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जीआरपी मोहनिया पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के पहचान में जुट गयी है. हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है." -राजू कुमार, एसआई, मोहनिया
ये भी पढ़ें : बस जान बच गई, पटना का यह वीडियो देखकर आप सन्न रह जाएंगे
