ETV Bharat / state

कैमूर: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप

author img

By

Published : Dec 29, 2020, 8:51 AM IST

कैमूर में दहेज ने देने पर की हत्या
दहेज नहीं देने पर हत्या

दहेज की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृत विवाहिता के पिता ने अपने दामाद और उसके परिवार वालों पर बेटी का हत्या का आरोप लगाया है.

कैमूर: जिले में दहेज की मांग को पूरा नहीं कर पाने के कारण एक विवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव का है. मृत विवाहिता के पिता ने अपने दामाद और समधि पर बेटी का हत्या का आरोप लगाया है.

साल भर बाद बढ़ने लगा था दहेज का डिमांड
दिए गए आवेदन में रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनाथ देवहलियां के निवासी रामदुलार बिंद पिता भूसी बिंद के द्वारा बताया गया है कि इन्होंने अपनी पुत्री माधुरी कुमारी की शादी 4 वर्ष पूर्व ग्राम भगवानपुर थाना चैनपुर के निवासी नीतीश बिंद पिता बलिराम बिंद से हुई थी. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन शादी के एक साल बीत जाने के बाद बेटी के ससुराल पक्ष से दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाया जाने लगा. वहीं, पीड़ित पिता ने कहा कि कई बार तो उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग मारपीट कर घर से भी भगा देते थे.

हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार
वहीं, हत्या के संदर्भ में पीड़ित पिता ने कहा कि बीते 27 दिसंबर को जब अपनी बहन का हाल जानने के लिए उसकी छोटी बेटी सीता ने कॉल किया तो दूसरे तरफ से झगड़ा और शोर की आवाज आ रही थी. जिसके बाद उसने बहन के सास ससुर को फोन कर मामले के बारे में जानना चाहा. वहीं, ससुर ने मामला शांत करा देने के आश्वासन देकर फोन काट दिया. वहीं, आधी रात को जब ससुराल पक्ष की तरफ से मिस्ड काल आया तो फिर सीता ने कॉल बैक कर वजह जानने की कोशिश की. तब दामाद ने कहा कि उसकी बहन मर गई है. जिसके बाद वे लोग आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे. पीड़ित पिता ने कहा कि बेटी के ससुराल पहुंचने पर वहां ताला लटका मिला. वहीं, बेटी के सभी ससुराल पक्ष के लोग फरार मिले.

मृतका के पिता ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की निर्मम हत्या कर दी है. वहीं, साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बेटी के शव को ठिकाने लगा दिया है. वहीं, मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.