ETV Bharat / state

लोजपा सेक्युलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कैमुर, कार्यकर्ताओं के साथ की चुनावी बैठक

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:27 PM IST

LJP
LJP

जिले में गुरुवार को लोजपा सेक्यूलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश-लालू के शासन में दलित अतिपिछड़ो के साथ शोषण किया है.

कैमुर(भभुआ): विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. वहीं लोजपा सेक्यूलर बिहार में जनसभा कर रही है. गुरुवार को लोजपा सेक्यूलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा कैमूर पहुंचे. जहां पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की.

लालू और नीतीश राज में बढ़ा अपराध
लोजपा सेक्यूलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा का कहना है कि 30 साल से बिहार में लालू और नीतीश राज में बढ़ रहे अपराध और दलित अतिपिछड़ों के साथ शोषण किया गया है. जिस वजह से इनकी सरकार से जनता त्रस्त हो गई है. वही उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सफाया हो जाएगा और बिहार में तीसरा फ्रंट यूडीए यशवंत सिंह पार्टी बिहार में सरकार बनाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

LJP सीट बेचने वाली पार्टी
उन्होंने कहा कि दलित, अति पिछड़ा और स्वर्ण समीकरण बनाकर सभी लोगों का विकास करेंगे. वहीं सुशान की सराकार को धराशाई करेंगे. उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोजपा सीट के लिए बार्गेनिंग कर रही हैं, जितना सीट मिलेगा वह बेचने का काम करेंगे. क्योंकि वह नंबर वन सीट बेचने वाली पार्टी है.

दलित पिछड़ा समाज का हुआ नरसंहार
लोजपा सेक्यूलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यानंद शर्मा का कहा कि लालू-नीतीश शासन काल में हत्या के बाद नौकरी दी जाएगी, जो की यह चुनावी स्टंट है. वहीं उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की सरकार में कितने दलित पिछड़ा समाज का नरसंहार हुआ है, उनका लिस्ट तैयार कर उन्हें नौकरी दी जाए और फिर बाद में नए लोगों के लिए घोषणा की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.