ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी बेअसर..! कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:52 PM IST

कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार
कार्यालय में शराब पी रहे कैमूर उद्योग विभाग के जीएम गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी (Ineffectiveness of liquor ban in Bihar) है पर पीने वालों के लिए नहीं ? उद्योग विभाग का जीएम अगर कार्यालय में शराब का सेवन करें तो यह सवाल उठना लाजमी है. जीएम का शराब पीने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढें पूरी खबर...

कैमूरः बिहार (BiharLatest News) के कैमूर में एक वरीय अधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार (GM Of Kaimur Industries Department Arrested Drunk) किया गया. वह वरीय अधिकारी कोई और नहीं कैमूर उद्योग विभाग के जीएम हैं. मामला मंगलवार का है. कैमूर उद्योग विभाग का जीएम को कार्यालय में बैठकर शराब पीते गिरफ्तार किया गया है. जीएम श्यामू कुमार छपरा का रहने वाले हैं. वे शराब के नशे में कार्यालय में हंगामा कर रहे थे. कार्यालय में मौजूद एक व्यक्ति ने इसकी सूचना 112 पटना हेड क्वार्टर को दी. जिसके बाद कैमूर पुलिस ने जीएम श्यामू कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढेंः भागलपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रिंसिपल गिरफ्तार, बांका में उत्पाद विभाग ने शराब के नशे में पकड़ा

कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहारः जीएम श्यामू कुमार मंगलवार को कैमूर (Kaimur Latest News) उद्योग विभाग के कार्यालय में हंगामा कर रहे थे. कार्यालय में का करने वाले कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. जिससे कर्मचारी को काम करने में परेशानी हो रही थी. पटना पुलिस ने कैमूर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर कैमूर पुलिस ने टीम बनाकर उद्योग विभाग के जीएम के पास पहुंची तो पुलिस के होश उड़ गए.

सही से बात भी नहीं कर रहे थेः ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो शराब की मात्रा 270 पॉइंट निकली. जिसके बाद कैमूर पुलिस ने आरोपी श्यामू कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले आई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि कैमूर उद्योग विभाग में श्यामू कुमार को जुलाई माह में जीएम के पद पर तैनाती की गई थी. पांच माह भी पूरा नहीं हुआ और यह कारनामा सामने आ गया. श्यामू कुमार शराब के नशे में सही से बात भी नहीं कर रहे थे.

'' सूचना मिलने के बाद एक टीम गठित कर उद्योग विभाग के ऑफिस में छापेमारी की गई. वहां देखा गया गया कि उद्योग विभाग का जीएम अपने ऑफिस में ही शराब का सेवन कर हंगामा कर रहा था. हिरासत में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. '' शशिकांत, एसआई, भभुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.