कैमूर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, घटना की सूचना के ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 5:42 PM IST

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

कैमूर में रेलवे ट्रैक पर शव (Dead Body Found on Railway Track) मिला है. लोगों ने शव को देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में रेलव ट्रैक पर शव (Dead Body Found in Kaimur) मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना देने के ढाई घंटे बाद मौके पर कैमूर जीआरपी ( Kaimur GRP ) पहुंची और मृत युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- भाई वीरेन्द्र ने CM नीतीश पर किया निजी हमला, बोले- 'व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र ठीक नहीं'

दरअसल, कैमूर के कुदरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर युवक के शव मिलने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, लोगों ने कुदरा रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव देखा. जिसके बाद लोगों ने लोकल थाने को सूचित किया. लोगों का कहना है कि सूचना देने के ढाई घंटे की देरी के बाद कैमूर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: 3523 पदों पर होगी शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति, जल्द आएगा शेड्यूल

युवक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के निवासी शिवानंद शाह के रूप में की गई है. जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, कुदरा जीआरपी पुलिस ने देर से पहुंचने को लेकर बताया कि कुदरा थानाध्यक्ष से बात हुई थी.


उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक के बाहर अगर शव होगा तो कुदरा पुलिस उसको अपने कब्जे में लेगी और अगर ट्रैक के अंदर होगा तो उसकी जिम्मेदारी जीआरपी पुलिस की है. जिसके बाद सूचना मिली कि शव रेलवे ट्रैक पर है. जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लिया. युवक की पहचान कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का हल्ला बोल, PM-FM के खिलाफ की नारेबाजी

ये भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.