ETV Bharat / state

भाई वीरेन्द्र ने CM नीतीश पर किया निजी हमला, बोले- 'व्यक्तिगत और सामाजिक चरित्र ठीक नहीं'

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 3:47 PM IST

Bhai Virendra On CM Nitish Yatra
Bhai Virendra On CM Nitish Yatra

लोहिया जी कहते थे जिस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र अच्छा न हो उसका सामाजिक चरित्र अच्छा नहीं हो सकता है. सीएम जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल पार्टी के प्रचार के लिए कर रहे हैं, यह पूरी तरह से गलत है. सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा पर तंज कसते हुए आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र (Bhai Virendra On CM Nitish Yatra ) ने ये बातें कही है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Act Bihar) के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा (CM Nitish Samaj Sudhar Yatra) पर भी विपक्ष हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेन्द्र ने तो सीएम के चरित्र पर ही अंगुली उठाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'शराबबंदी (Bhai Virendra On Liquor Ban) के पक्षधर हम भी हैं, लेकिन जनता के हित में कानून नहीं है. सीएम सिर्फ यात्रा करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत मामले की जांच करने मुजफ्फरपुर पहुंची RJD की टीम, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे भाई विरेंद्र

भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री यात्रा के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. लोहिया जी ने कहा था कि, जिस आदमी का व्यक्तिगत चरित्र ठीक नहीं होता उसका कभी भी सामाजिक चरित्र ठीक नहीं होता है. यही बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. इस यात्रा में जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया जाएगा, जो ठीक नहीं है.

भाई वीरेन्द्र ने सीएम पर किया हमला

यह भी पढ़ें- 22 दिसंबर से 'समाज सुधार यात्रा' पर CM नीतीश, जेडीयू बोली- शराबबंदी को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक

"शराब का कानून कड़ा है, लेकिन शराब धड़ल्ले से बिक रही है. सरकार केवल कानून बनाती है, कानून पर विचार नहीं करती है. लालू प्रसाद यादव ने कहा था, ऐसा कोई कानून मत बनाओ जिससे जनता को बहुत ज्यादा दिक्कत हो. सीएम को शराबबंदी कानून पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए. शराबबंदी के पक्षधर हमलोग भी है. लेकिन जब से शराबबंदी कानून बना है तब से और ज्यादा शराब की बिक्री हो रही है."- भाई वीरेन्द्र , आरजेडी प्रवक्ता सह विधायक

यह भी पढ़ें- शराबबंदी की समीक्षा से CM नीतीश का इनकार, मांझी ने कहा था- लिमिट में शराब पीने की मिले छूट

भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, मांझी पुराने नेता है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसपर विचार करना चाहिए और संज्ञान भी लेना चाहिए. बिहार के गाढ़ी कमाई का पैसा सिर्फ लूटा जा रहा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शराबबंदी पर दिए गए बयान को उचित ठहराया है.

बता दें कि जीतन राम मांझी ने कहा था कि, वे शराबबंदी कानून के पक्षधर हैं लेकिन इस कानून में कई खामियां हैं. इनको दूर किया जाना चाहिए. जीतनराम मांझी ने कहा कि, आदिवासियों द्वारा उनके कूल देवता की पूजा में शराब चढ़ाने की परंपरा है. ऐसे में शराबबंदी कानून कहां से सफल हो पाएगा. शराबबंदी कानून पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि, इसमें संशोधन की जरूरत है ताकि कम मात्रा में शराब पीने वाले जेल न जाएं.

सीएम नीतीश कुमार 21 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक के बाद 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा करने जा रहे हैं. यह यात्रा 15 जनवरी तक चलेगी. इस यात्रा में सभी जिलों को शामिल किया गया है. 22 दिसंबर को मोतिहारी पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण से मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू होगी. इस यात्रा पर भी भाई वीरेन्द्र ने निशाना साधा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 17, 2021, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.