ETV Bharat / state

चारा लेने गई युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश, बोले SP- मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:06 PM IST

देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन महिलाओं के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म जैसी घटनाएं सामने आ रही है.

Kaimur
कैमूर

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की दोपहर एक गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार की मांग की. उक्त मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य युवक मौके से फरार होने की फिराक में था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों युवक को अपने कब्जे में ले लिया.

प्रशासन की गाड़ी को चारों तरफ से घेरा
वहीं, आक्रोशित ग्रामीण पकड़े गए आरोपियों को ग्रामीणों के हवाले कर देने को लेकर प्रशासन की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद मुख्य सड़क को दोनों तरफ से ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया. यहां तक कि आक्रोशित ग्रामीण पुलिस की कस्टडी से जबरन आरोपियों को बाहर खींच कर मारपीट करने लगे. थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह सहित अन्य पुलिस बल यह घटना मुक दर्शक बनकर देखते रह गए. स्थानीय जनप्रतिनिधि और कुछ ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद किसी तरह मामले को संभालते हुए आरोपियों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाकर गाड़ी में सुरक्षित बैठाया गया. जिसके बाद मौके पर चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार और भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

बेहोशी की अवस्था में मिली युवति
बता दें कि पीड़िता बेहोशी की अवस्था में थी जिस कारण पीड़िता के साथ क्या घटना घटित हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों की ओर से दुष्कर्म होने की बात बताई जा रही थी. वहीं, कुछ ने दुष्कर्म के प्रयास की बात बताई थी. तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी की ओर से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम को हटवाया गया. पीड़िता को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं, पकड़े गए आरोपियों को चैनपुर थाने ले जाया गया है.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव की चार लड़कियां सिवान में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी. इसी दौरान ग्राम मदुरनी के पांच लड़कों ने युवती को पकड़ लिया. अन्य लड़के आस-पास मौजूद लड़कियों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. जहां से तीन लड़कियां मौके पर से चिल्लाकर भागना शुरू कर दी. मौके से भाग कर दो अन्य लड़कियां गांव आई और गांव वालों को सूचना दी. जिसके बाद सभी ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े ग्रामीणों को आते देख मौके पांचों लड़के भागने लगे. ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया. जिसका नाम अजीत कुमार पिता शिव कुमार यादव बताया गया है. जबकि कुछ ग्रामीणों ने मूर्छित अवस्था में पीड़ित युवती को खेत से उठाकर गांव लाया गया.

मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
वहीं, इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से एक युवती के साथ दुष्कर्म की बात बताई जा रही है. घटना के समय पांच लड़के मौजूद थे. उक्त मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले की छानबीन भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी की ओर से किया जा रहा है. वहीं, पीड़िता को भभुआ सदर अस्पताल लाकर मेडिकल जांच करवाई जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.