ETV Bharat / state

हद हो गई ! पहले OLA से बुक की कार, फिर हथियार के बल पर लूटकर हुए फरार

author img

By

Published : May 23, 2022, 8:54 PM IST

जहानाबाद पुलिस ने तीन कार लुटेरों को गिरफ्तार (Three arrested in Jehanabad) किया है. तीनों ने OLA CAB से कार बुक किया. जब चालक कार लेकर पहुंचा तो हथियार के बल पर लूटेरे कार लेकर फरार हो गये. हालांकि शिकायत तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पढ़ें पूरी खबर.

RAW
RAW

जहानाबाद: लुटेरों ने अजीबोगरीब तरीके से कार लूट की घटना (Jehanabad car robbery) काे अंजाम दिया. इस लूट की शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से एक देसी रिवाल्वर, एक कारतूस, एक मोबाइल बरामद किया गया. कानूनी औपचारिकताओं के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: नालंदा में एटीएम के टुकड़े कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, CCTV भी साथ ले भागे

पटना से बुक कर आये थे जहानाबाद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो लोग पटना के महावीर मंदिर के पास से ओला कैब से कार बुक कर जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के सुकियामा गांव आये. चालक जब दोनों को लेकर जा रहा था, जैसे ही कार हुलासगंज थाना क्षेत्र के कोकरसा मुर्गी फार्म के पास पहुंची, दो और अपराधी वहां आ गये. इसके बाद चारों ने हथियार के बल पर चालक से कार लूट (Three arrested in Jehanabad car robbery) लिये और मौके से फरार हो गये.

'लूट कांड का यह मामला हुलासगंज थाने में दर्ज कराया गया था. उसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन लुटेरों को धर दबोचा है. एक अन्य लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.'-दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद.

ये भी पढ़ें: गया में 16 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिन दहाड़े SBI में भीषण डकैती

3 धराये, एक की तलाश जारी: इसके बाद का कार चालक ने स्थानीय हुलासगंज थाना में इस लूट कांड की शिकायत दर्ज करायी. मामला दर्ज होने के बाद हुलासगंज थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 3 लुटेरों कृष्ण मुरारी, केशव कुमार एवं एक अन्य 24 घंटा भीतर गिरफ्तार कर लिया. चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दाग दी गोली, हत्या से गुस्साई भीड़ ने 5 घरों को फूंका, 24 पर FIR

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.