ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की छापेमारी में गर्भवती महिला घायल, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 10:57 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जहानाबाद में उत्पाद विभाग के छापेमारी (Excise Department Raid In Jehanabad) में एक गर्भवती महिला घायल हो गयी. उसके परिजनों का आरोप है कि सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीटा है.

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद के घोसी मुसहरी में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब उत्पाद विभाग की टीम शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ छापामारी करने के लिए पहुंची. जैसे ही शराबी को पकड़ने के लिए उत्पाद विभाग के पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, लोग इधर-उधर भागने लगे. इसी क्रम में एक गर्भवती महिला गली में गिरकर घायल (Pregnant Woman Injured In Jehanabad) हो गयी. जिस वजह से वह बेहोश हो गयी. जिसके बाद महिला के परिजन उसे इलाज के लिए घोषी पीएचसी ले गए.

यह भी पढ़ें: घूसखोर इंजीनियर संजीत कुमार के बक्सर आवास पर रेड, लाखों के जेवरात और नकदी बरामद

लाठी-डंडों से पीटने का आरोप: घायल गर्भवती महिला की पहचान तिरु मांझी के पुत्री कालू कुमारी के रूप में हुई है. घायल महिला के परिजनों का आरोप है कि उत्पाद विभाग की टीम ने उसकी लाठी डंडे से पिटाई की है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. फिलहाल महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.इस घटना के बाद घोसी मुसहरी में अफरा तफरी मच गयी.

"शाम के सादे पांच बजे सिविल ड्रेस में पुलिस आई थी. पुलिसकर्मी लोगों को मुंह सूंघ रहे थे. इसी दौरान मेरी गर्भवती बेटी को पुलिसकर्मियों ने मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी" -तिरु मांझी, पीड़ित महिला का पिता

थाने में मामले की शिकायत: इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ आवेदन भी दिया है. स्थानीय लोगों ने भी छापेमारी करने आई उत्पाद विभाग की टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले को लेकर जब उत्पाद अधीक्षक से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.