ETV Bharat / state

Jamui Crime News: जमीन विवाद में दो पक्षों के विवाद में महिला की हत्या

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:46 AM IST

जमुई में जमीन विवाद में महिला की मौत
जमुई में जमीन विवाद में महिला की मौत

बिहार के जमुई में जमीन विवाद में एक महिला की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में 2012 से ही जमीन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार पहले भी झंझट हुआ था. पुलिस थाने में शिकायत के बाद सीओ और दारोगा ने कहा था कि दोनों में किसी भी पक्ष के लोगों को जमीन पर लगाए गए फसल को काटने का अधिकार नहीं है. इसके बावजूद भी पुलिस की मदद से दूसरे पक्ष के लोग खेत में लगाए गए अरहर काटने लगे. इसी बीच विवाद में मारपीट होने लगी. इधर, परिजनों ने महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. पढे़ं पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई में जमीन विवाद में मारपीट हो गया. वरहट थाना क्षेत्र के बखारी गांव में 3 एकड़ जमीन के लिए विवाद हुआ. जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला की गला दबाकर हत्या (Woman died In Jamui) कर दी. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप है कि उनलोगों ने महिला नीलम देवी (पति कपिलदेव यादव) की लाठी डंटे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.

ये भी पढे़ं- Bhagalpur News: भूदान की जमीन मापी करने पहुंचे CO, आक्रोशित ग्रामीणों ने की नारेबाजी

जमीन सर्वे से शुरू हुआ विवाद: शहर के नूमल पंचायत के बखारी गांव में जमीन सर्वे का काम चल रहा था. उसी बीच दो पक्षों में जमीन नापी को लेकर झड़प शुरू हो गई. एक पक्ष के उमेश यादव, अरूण यादव, सुधीर यादव, रूपेश यादव, निरंजन यादव, सिकंदर यादव और मनोज यादव सहित अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष की महिला नीलम देवी के साथ मारपीट की. इधर, परिजनों का आरोप है कि महिला को दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद वरहट थाने को सूचना दी गई तभी पुलिस के देर से पहुंचने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण की भी पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई.

पड़ोसी से जमीन विवाद में मारपीट: मृतक महिला का भतीजा अरविंद यादव ने बताया कि "हमारे परिवार के द्वारा लगभग 3 एकड़ जमीन पर अरहर की खेती की गई. हमारे गोतिया के साथ पहले से ही 13 एकड़ जमीन के लिए 2012 से ही मामला कोर्ट में चल रहा है. जब हमलोगों का परिवार 3 एकड़ में लगे अरहर को काटने पहुंचा तब बगल के लोगों ने रोक लगा दिया. जिसकी शिकायत वरहट थाने में हमलोगों ने की."

पुलिस ने किया मदद: वहां मौजूद दारोगा एके आजाद और सीओ के जनता दरबार में शिकायत की. उसी समय दोनों पक्षों के खेत से अरहर काटने पर पुलिस ने रोक लगा दिया था. इसके बावजूद हमलोगों की गैरमौजूदगी में पुलिस ने दूसरे पक्ष को मदद कर अरहर कटवा दिया.

कई थानों की पहुंची पुलिस: परिजन का कहना है कि उसी जमीन का सर्वे कराया जा रहा था. हमलोगों के द्वारा मना करने पर वे लोग नहीं माने. विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर माहौल को बिगड़ता देख तीन थानों वरहट, मलयपुर और लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.