ETV Bharat / state

भागलपुर: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 की मौत, 3 घायल

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:47 PM IST

two people killed in land dispute in bhagalpur
जमीन विवाद में 2 लोगों की गई जान

जिले में सरकारी जमीन पर बाथरूम बनाने के लिए एक ही परिवार के दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले लड़के ने जब इस बीच बचाव किया तो झगड़ने वालों में से एक पक्ष ने चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में से 2 को बेहतर इलाज के लिए मयागंज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है.

two people killed in land dispute in bhagalpur
जमीन विवाद में 2 की हत्या

बता दें कि राजपुर गांव में रेलवे की जमीन पर कब्जे को लेकर मो. कलीम और मो. शमशाद के बीच मारपीट हो रही थी. इसी बीच पड़ोस में रहने वाले इश्तियाक नाम का एक छात्र जो कि पास के दुकान पर किसी काम से गया था, उसने बीच बचाव किया. इस पर शमशाद के पक्ष के लोगों ने इश्तियाक को पकड़कर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.

'घर में घुसकर मारा चाकू'
इस मारपीट की घटना में पीड़ित एक पक्ष मो. कलीम ने बताया कि शमशाद के साथ उसका जमीन विवाद से चल रहा था. जिसको लेकर पंचायत हुई थी लेकिन वो मानने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद शमशाद अपने बेटे सरफराज, बेटी शबनम, बीवी परया और मो. चंदू हाथों में चाकू लेकर मेरे घर घुस आया. इन लोगों ने घर में सबसे पहले मेरी बीवी को चाकू मारा उसके बाद बाहर खड़े मेरे दोनों बेटे को चाकू मार दिया. जिसका विरोध करने पर पड़ोस में रहने वाले मो. इश्तियाक को भी मार डाला.

two people killed in land dispute in bhagalpur
हत्या से परिजनों में मातम का माहौल

बीच-बचाव से नाराज होकर कर दी हत्या
मृतक इश्तियाक के पिता ने बताया कि गांव के मो. कलीम और मो. शमशाद के बीच जमीन विवाद चल रहा था. दोनों में मारपीट भी हुआ था. उसी बात को लेकर सोमवार को पंचायत भी बैठी लेकिन शमशाद पंचायत की बात नहीं मान रहा था. वहीं, इस झगड़े में मेरे बेटे ने बीच-बचाव किया था. इसी बात से शमशाद और उसके परिजन नाराज होकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि घटना में शामिल हत्यारोपी मो. सरफराज और मो. अमजद की गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, इस मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated :Jun 18, 2020, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.