ETV Bharat / state

Jamui News: तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर पुल तोड़ 40 फीट नीचे नदी में गिरा, ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 3:52 PM IST

जमुई में बालू लदा ट्रैक्टर पुल के नीचे गिर (Tractor Fell Under Bridge In Jamui) गया. ओवरटेक के कारण ये हादसा हुआ. घटना का बाद ट्रैक्टर चालकर गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में बालू लदा ट्रैक्टर पुल के नीचे गिरा
जमुई में बालू लदा ट्रैक्टर पुल के नीचे गिरा

जमुई में बालू लदा ट्रैक्टर पुल के नीचे गिरा

जमुई: बिहार के जमुई में लगातार सड़क हादसे हो रहे (Road Accident In Jamui) हैं. रोजाना कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है तो कई लोगों जिंदगीभर के लिए दिव्यांग हो जा रहे हैं. ताजा घटना में ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बालू लदा ट्रेक्टर नदी में गिरा गया.

ये भी पढ़ें- तालाब में गिरा ट्रैक्टर, डूबने से 15 वर्षीय युवक की मौत

ट्रैक्टर पुल के नीचे गिरा : मिली जानकारी के अनुसार ओवरटेक करने के चक्कर में बालू लदा ट्रैक्टर पुल का रेलिंग तोड़कर 40 फीट नीचे नदी में गिर गया. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. बताया जाता है कि जिले के सतगामा घाट की ओर से आ रहा एक बालू लदा ट्रैक्टर जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित किउल नदी पर बने पुल के रेलिंग को तोड़कर नदी में गिर गया. जिसके बाद मौके पर मलयपुर पुलिस पहुंच कर टूटे रेलिंग के नजदीक बैरियर लगा कर आवागमन को शुरू कराया.

ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा : ट्रैक्टर थाना क्षेत्र के पतौना गांव का बताया जाता है. ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर क्यूल नदी पर बने पुल को तोड़ते हुए 40 फीट नीचे नदी में गिरा है. सड़क हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. कुछ देर के लिए पुल पर यातायात प्रभावित हो गया. हालांकि इस घटना में ड्राइवर पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है. ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना टाउन थाने पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.