ETV Bharat / state

जमुई में घर में अकेली सो रही किशोरी की बेरहमी से हत्या, कुल्हाड़ी से कनपटी पर किया गया वार

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:47 PM IST

किशोरी घर में अकेले सो रही थी. जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने दिल दहला देने वाला मंजर देखा. कुल्हाड़ी से किशोरी ( Teenager Girl Brutally Murdered In Jamui) के सिर पर वार कर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया गया था. घटना जमुई जिलांतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र की है.

teenager girl brutally murdered in jamui
teenager girl brutally murdered in jamui

जमुई: बिहार के जमुई जिलांतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र (Murdered In Lachhuar Police Station Area) के एक गांव के एक घर में शुक्रवार की दोपहर एक किशोरी की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि, सोए अवस्था में 15 वर्षीय लड़की की कुदाल से कनपटी पर वार कर हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें- बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया

जानकारी के मुताबिक किशोरी घर में अकेली सोई हुई थी. सोए अवस्था में कुदाल से काटकर किशोरी की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि मृत लड़की के पिता 1 माह पूर्व दिल्ली कमाने गए हुए हैं. मृतक की मां अपने एक रिश्तेदार को सिकंदरा गाड़ी पर बैठाने गयी हुई थी. वहीं छोटे-छोटे दो भाई घर में नहीं थे. इस दौरान लड़की अपने घर में अकेली सोई हुई थी. घटना को लेकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है.

पढ़ें: 'हुजूर, पति और बेटा घराड़ी की जमीन बेचकर शराब पी गए', विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया

जानकारी के मुताबिक अज्ञात लोगों के द्वारा घर में प्रवेश कर कुदाल से काटकर किशोरी की हत्या कर दी गई. हत्या की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई.सूचना पर लछुआड़ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हत्या का क्या कारण है यह पता नहीं चल पाया है. वहीं घटना के बाद मौके पर लछुआड़ थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार (Lachhuar Police Station SHO Virendra Kumar), अवर निरीक्षक राजकुमार सहित अन्य जवान पहुंचे. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.