जमुई जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत, 3 दिन पहले शराब मामले में हुआ था गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 2:15 PM IST

जमुई

जमुई में इलाज के दौरान एक कैदी की मौत हो गई. जिसके बाद कारा प्रशासन ने जेल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

जमुई: बिहार के जमुई में शराब अधिनियम (liquor act bihar) मामले में तीन दिनों से मंडल कारा में बंद कैदी 45 वर्षीय भेल यादव की इलाज के क्रम में जमुई सदर अस्पताल में मौत (PRISONER DIED DURING TREATMENT IN JAMUI) हो गई. मृतक की पहचान गणेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र भेल यादव के रूप में की गई है. घटना की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है लेकिन अब तक उनके परिजन अस्पताल नहीं पहुंच पाए हैं.

यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में ही मर गया युवक, CCTV में ये रिकॉर्ड ना होती तो यकीन नहीं होता, देखें VIDEO

डायरिया से हुई मौत: मिली जानकारी के अनुसार मंडल कारा में ही मृतक डायरिया का शिकार हो गया था. सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर होने लगी तो कारा प्रशासन द्वारा उसे कड़ी सुरक्षा के बीच इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल पहुंचते ही उल्टी और सीने में दर्द शुरू हो गयी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बढ़ा दी गई मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था: बताया जाता है कि भेल यादव की गिरफ्तारी तीन दिन पहले जमुई पुलिस के द्वारा शराब अधिनियम मामले में किया गया था. जिसको लेकर वह तीन दिनों से मंडल कारा में बंद था. घटना की जानकारी जेल प्रशासन द्वारा उनके परिजनों को दे दी गई है. प्रशासन को शक है कि उनके परिजन पहुंचेंगे तो हंगामा कर सकते हैं. ऐसे में एहतियातन मंडल कारा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

Last Updated :Sep 26, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.