ETV Bharat / state

Jamui Crime: नकाबपोश लुटेरों ने बालू घाट चालान कार्यालय में मचाई लूटपाट, लाखों रुपये और तीन मोबाइल लेकर फरार

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 11:21 AM IST

जमुई में हथियार के बल पर पनभरवा बालू घाट चालान कार्यालय में देर रात कर्मियों से लूटपाट की गई. सभी लुटेरे नकाबपोश थे, जो लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जमुई के बालूघाट चलान कार्यालय से चार लाख की लूट
जमुई के बालूघाट चलान कार्यालय से चार लाख की लूट

जमुईः बिहार के जमुई में हथियारबंद चार अपराधियों ने देर रात बालू घाट चलान कार्यालय से चार लाख रुपये और तीन मोबाइल लूट लिए. लूट की ये घटना खैरा थाना क्षेत्र के बुल्काबथान की है. बालू घाट पर लूटपाट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Bank Loot: ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर लेकर बैंक में घुसे लुटेरे, 16 लाख कैश लूट कर भागे, CCTV में वारदात कैद

कैश और तीन मोबाइल फोन की लूटः जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात खैरा मुख्यालय के समीप स्थित उत्तम कुमार कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बाताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार चार अज्ञात लोग थे, जिन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मी से हथियार के बल पर चार लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन लूट लिए और आराम से फरार हो गए.

लूटा गया एक मोबाइल बरामदः वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी है. मामले को लेकर दो व्यक्तियों को पुलिस ने पुछताछ के लिऐ हिरासत में लिया है. लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही है. तफ्तीश के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी.

एसबीआई बैंक से हुई थी 16 लाख की लूटः आपको बता दें कि हाल के दिनों में जमुई में लूटपाट की घटना काफी बढ़ी है, बीते 19 अप्रैल को ही जमुई स्थित एसबीआई की चकई शाखा में 16 लाख की लूट हुई थी, जिसमें पुलिस की जांच चल रही है. हालांकि इस मामले में शामिल पांच अपराधियों में से दो को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तालाश जारी है. सीसीटीवी फूटेज के अधार पर लूटकांड के मास्टरमाइंड राजेश दास की पहचान भी हुई है, जो एक शातिर अपराधी है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.