ETV Bharat / state

जमुईः JDU प्रत्याशी पर रंगदारी मांगने का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 7:33 PM IST

jamui
jamui

गल्ला व्यवसायी रजनीकांत मिश्र के कारोबार में उनकी बेटी पुष्पा कुमारी उनका हाथ बंटाती है. उनका कहना है कि सोनो थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर बड़े गल्ला व्यवसायी हैं जो कमीशन या रंगदारी देकर काम कर रहे हैं, लेकिन डर से कोई कुछ नहीं बोलता.

जमुईः बिहार विधानसभा चुनाव के तीनों चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. सभी दल 10 नवंबर को आने वाले चुनाव के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच जिल में एक महिला व्यवसाई ने जदयू नेता पर 50 हजार रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

'एमएलसी ने दी धमकी'
पुष्पा भंड़ार की प्रोपराइटर पुष्पा कुमारी ने बताया कि जदयू नेता व एमएलसी संजय प्रसाद ने 6 नवंबर को उनके गोदाम पर पहुंचकर उनसे रंगदारी की मांग की. साथ ही धमकी भी दी.

"उन्होंने कहा कि मैं संजय प्रसाद हूं. तुम्हें लगातार मैसेज भिजवा रहा हूं समझ में नहीं आता, जैसे सारे व्यवसाई महीने का पैसा देते हैं. उसी तरह तुम भी 50 हजार देना शुरू करो वर्ना काम बंद कर दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो".- पुष्पा कुमारी, पीड़ित

देखें रिपोर्ट

'कानून पर है पूरा भरोसा'
महिला व्यवसाई बताया कि जदयू नेता के खिलाफ उन्होंने सोनो थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, लेकिन अगर वहां से सहयोग नहीं मिला तो मैं महिला आयोग जाउंगी.

''पीड़िता पुष्पा कुमारी पिता रजनीकांत मिश्रा के तरफ से आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जानकारी जुटाकर वरीय अधिकारियों को सूचित किया जाएगा.''-उपेंद्र कुमार, एसआई

''महिलाओं को इज्जत और सम्मान न देकर कोई अगर उन्हें प्रताड़ित करता है तो जांच करके दोषी पर कार्रवाई करनी चाहिए.''- विजय प्रकाश, नेता आरजेडी

'रंगदारी देकर काम कर रहे व्यवसायी
सोनो थाना क्षेत्र के गल्ला व्यवसायी रजनीकांत मिश्र के कारोबार में उनकी बेटी पुष्पा कुमारी उनका हाथ बंटाती है. उनका कहना है कि सोनो थाना क्षेत्र में लगभग दर्जन भर बड़े गल्ला व्यवसायी हैं जो कमीशन या रंगदारी देकर काम कर रहे है, लेकिन डर से कोई कुछ नहीं बोलता. जमुई जदयू के कद्दावर नेता व एमएलसी संजय प्रसाद वर्तमान में जिले के चकाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.