ETV Bharat / state

बोले जमुई DM- यूक्रेन में फंसे हैं बच्चे तो जरूर बताइए, तभी की जा सकेगी मदद

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 6:18 PM IST

V
अविनाश कुमार सिंह, जमुई डीएम

जमुई डीएम अविनाश कुमार सिंह (DM Avinash Kumar Singh) ने ईटीवी भारत के जरिए जिलावासियों से कहा कि अगर यूक्रेन में कोई छात्र फंसे हैं, तो उसके बारे में निःसंकोच जानकारी दीजिए, ताकि उनकी मदद की जा सके. पढ़ें पूरी खबर..

जमुईः यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों (Student Stranded In Ukraine) को भारत सरकार वापस ला रही है. इसमें बिहार के कई जिलों के छात्र भी वापस लौट आएं हैं, जिनमें जमुई जिले के बच्चे भी शामिल हैं. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई के तीन छात्र भी यूक्रेन से सुरक्षित लौट चुके हैं.

पढ़ें- यूक्रेन से लौटे छात्रों का भविष्य अधर में, सरकार से अपील-मेडिकल कॉलेजों में समायोजित किया जाए

जमुई डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि अगर यूक्रेन में जो लोग भी फंसे हैं, उसके बारे में निःसंकोच जानकारी दीजिए, ताकि उनकी मदद की जा सके. यूक्रेन में फंसे हुऐ कुल पांच छात्रों की सूचना थी. इसमें से एक सतगामा जमुई का रहने वाला आर्यमन है, जो अपने घर पहुंच चुके हैं. जिले के दो और छात्र दिल्ली पहुंच चुके हैं. बाकी दो छात्रों के फंसे होने की सूचना है. जिनके परिजन के साथ जिला प्रशासन संपर्क में है.

पढ़ें- यूक्रेन से लौट आए लेकिन लाखों के लोन का क्या? डॉक्टर बनने के लिए लग गया सबकुछ दांव पर

'प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के माध्यम से लगातार जानकारी ली जा रही है. डीएम टवीटर हेंडल के माध्यम से सारे कंट्रोल रूम के नंबर, स्टेट लेवल पर और दिल्ली लेवल पर दी जा रही है. इसके अलावा बिहार भवन और एम्बेसी से जो भी सूचना प्राप्त होती है, उसे तत्काल ट्विटर पर अपडेट कर देते हैं'- अवनीश कुमार सिंह, जिलाधिकारी

एक सवाल के जबाब में जिलाधिकारी ने कहा कि वाट्सएप, ट्विटर हेंडल आदि पर जानकारी दी जा सकती है. अगर किसी के पास किसी तरह की सूचना प्राप्त होती है, तो फिर मुझसे डायरेक्ट आकर एकदम निःसंकोच बताएं. ताकि उसको बिहार भवन के माध्यम से को- ऑर्डिनेट करकर उच्च स्तर पर छात्रों की मदद की जा सके.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.