ETV Bharat / state

Jamui Crime: मुखिया के घर शादी के दौरान छात्रा की हत्या, समधी मिलन में हर्ष फायरिंग के बहाने मारी गोली

author img

By

Published : May 30, 2023, 8:14 AM IST

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से मौत की खबर अक्सर मिल जाती है, लेकिन जमुई में हर्ष फायरिंग के दौरान जानबुझ कर एक छात्रा को मौत के घाट उतार दिया गया. परिजनों का आरोप है कि नशे में धुत एक युवक ने छात्रा के सिर में डायरेक्ट गोली मार दी.

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से छात्रा की मौत
हर्ष फायरिंग में गोली लगने से छात्रा की मौत

जमुईः बिहार के जमुई में सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्चा पाठक चक गांव में समधी मिलन के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक 18 वर्षीय बीए की छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई. मृतका की पहचान मिर्चा गांव निवासी रविंद्र राम की पुत्री सोनम कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः Jamui Crime News: गोलीबारी से महिला जख्मी, PMCH रेफर.. विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

हर्ष फायरिंग को दौरान छात्रा को माराः बताया जाता है कि सोनम सोमवार की देर रात मिर्चा पाठक चक पंचायत के मुखिया जया देवी की भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी. वहीं समधी मिलन के दौरान अमित कुमार नाम का एक युवक हर्ष फायरिंग कर रहा था, जो शराब के नशे में धुत था. इसी दौरान फायरिंग होने से एक गोली छात्रा के सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग के मिर्चा गांव के पास 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. उधर घटना की जानकारी के बाद सिकंदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया बुझाया. उसके बाद पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. सिकंदरा थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान हो गई है. मृतका के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

"मुखिया जी के घर शादी थी, उसी में उनके भाई का दोस्त था, जो शराब पीए हुए था और हर्ष फरायरिंग कर रहा था. दो तीन बार हवाई फायरिंग की फिर इसी बीच मेरी दीदी के सिर में सामने से गोली मार दी, हमलोग उसको नहीं पहचानते हैं. उससे कोई पहले से दुश्मनी भी नहीं थी"- सनी कुमार, मृतका का भाई

"हर्ष फरायरिंग के दौरान एक छात्रा को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई है. आरोपी की पहचान हो गई है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- विजय कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.