ETV Bharat / state

Jamui Crime News: गोलीबारी से महिला जख्मी, PMCH रेफर.. विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 2:30 PM IST

बिहार के जमुई में गोलीबारी में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई. सिकंदरा थाना क्षेत्र में गोखुला गांव में ठाकुरबाड़ी के पास गोहाल को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. उसी समय यह महिला वहां पर खड़ी होकर देख रही थी. तभी अचानक गोलीबारी में महिला के एक हाथ को छेदकर निकल गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

जमुई: बिहार के जमुई में महिला को गोली (Woman Injured In Jamui) लग गई. सिकंदरा थाना अंतर्गत गोखुला गांव स्थित ठाकुरबाड़ी के पास सरकारी जमीन पर बथान तोड़ने को दौरान गुरुवार की देर रात गोलीबारी हो गई. तभी एक महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान गोखुला गांव निवासी बृजनंदन सिंह की पत्नी बेबी देवी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- Araria News: उत्पाद विभाग पर युवक की पिटाई का आरोप, ग्रामीणों ने जाम किया सड़क

ठाकुरबाड़ी गई महिला को लगी गोली: घायल महिला ने बताया कि वह गांव के ही ठाकुरबाड़ी से प्रसाद लाने के लिए गई थी. उसी जगह पर गौरी सिंह के द्वारा सरकारी जमीन पर बनाए गए गोहाल को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. इसी कारण वहां पर कई ग्रामीण की भीड़ लग गई थी. तभी वह महिला भी वहीं पर खड़ी होकर जेसीबी से गोहाल को तोड़ते हुए देखने लगी. इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इसी गोलीबारी में एक गोली महिला के बाएं हाथ को चीरते हुए पार हो गई. गोली लगते ही महिला बुरी तरह से घायल हो गई. वहां मौजूद लोगों ने घायल महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

सिकंदरा-नवादा मार्ग पर जाम: सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. जबकि घटना की जानकारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सिकंदरा- नवादा मुख्य मार्ग पर गोकुला के पास सड़क जाम कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

"गांव के ही ठाकुरबाड़ी से प्रसाद लाने के लिए गई थी. उसी जगह पर सरकारी जमीन पर गोहाल को जेसीबी से तोड़ा जा रहा था. उसी जगह पर खड़े होकर जेसीबी से गोहाल को तोड़ते हुए देखने लगे. इसी दौरान अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. इसी गोलीबारी में एक गोली बाएं हाथ में लग गई" : बेबी देवी, घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.