ETV Bharat / state

जमुईः इनामी अपराधी रमेश हेम्ब्रम सहित 8 अपराधी गिरफ्तार, 3 नक्सली भी शामिल

author img

By

Published : Sep 20, 2020, 4:25 PM IST

जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि इनामी अपराधी एवं नक्सली सहित जिले में कुल 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

gurftar
gurftar

जमुईः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ व जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रमेश हेम्ब्रम उर्फ बादल को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है.

50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
बताया जाता है कि कई दिनों से एसटीएफ तथा अपराध इकाई टीम को गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुख्यात अपराधी अपने कुछ सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर जिले से दूसरे राज्य में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. सूचना के बाद संयुक्त टीम शुक्रवार की शाम पश्चिम बंगाल के कोलकाता बस स्टैंड के पास छापेमारी की. जहां से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

gurftar
हथियार बरामद

बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी बरहट थाना क्षेत्र के दोवटिया गांव का रहने वाला है. जो पूर्व में नक्सली संगठन में काम करता था. लेकिन वर्तमान में बादल नामक अपराधी संगठन बनाकर बिहार, झारखंड, बंगाल सहित राज्यों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
खैरा थाना क्षेत्र के डूमरिया के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में सुरक्षाबलों ने शीर्ष नक्सली अरविंद यादव के मुख्य सहयोगी सहित तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जोनल कमांडर सहयोगी के साथ खैरा थाना क्षेत्र के डुमरिया आया हुआ है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और हार्डकोर नक्सली कमांडर अरविंद साव, राजेश सोरेन, राजू सोरेन सहित तीन नक्सलियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

देखें पूरी रिपोर्ट

8 अपराधी गिरफ्तार
वहीं इस बातों की जानकारी देते हुए जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि इनामी अपराधी एवं नक्सली सहित जिले में कुल 8 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.