ETV Bharat / state

जमुई के डीएम का निर्देशः किसानों को जल्द से जल्द सुखाड़ राहत अनुदान राशि दें

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 10:54 PM IST

जमुई
जमुई

जमुई जिले में सूखे से जूझ रहे किसानों को जल्द राहत मिलेगी. शुक्रवार को जिलाधिकारी जमुई (District Magistrate Jamui)अवनीश कुमार सिंह ने बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई: बिहार के जमुई (Drought In Bihar) में जल्द सूखे से जूझ रहे किसानों को राहत मिलेगी. शुक्रवार को जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आधार सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द सुखाड़ राहत अनुदान राशि उपलब्ध करायी जा सके.

ये भी पढ़ें : जमुई में डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, नाराज होकर स्टेडियम के पास किया सड़क जाम

योग्य व्यक्तियों का नाम छूटे नहीं : जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में योग्य व्यक्तियों का नाम छूटे नहीं. अयोग्य व्यक्तियों का नाम संबंधित पोर्टल पर जुड़े नहीं. किसी प्रकार की त्रुटि एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आपदा से पीड़ित किसानों से बातचीत कर जल्द से जल्द सुखाड़ राहत अनुदान राशि दिलाने का भरोसा दिलाया।

10 प्रखंडों के गांव घोषित किया गया है सूखाग्रस्त : बिहार राज्य में अल्प और अनियमित वर्षा पात के फलस्वरूप उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति में जमुई जिले के 10 प्रखंडों के अंतर्गत आने वाले सभी प्रभावित गांव, टोलों एवं बसावट को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. सभी पीड़ित परिवारों को अनुदान के रूप में ₹3500 अनुग्राहिक राहत सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगा. जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अंचल अधिकारी बरहट एवं लक्ष्मीपुर को निर्देशित किया गया कि अविलंब त्रुटिहीन डाटा इंट्री के कार्य को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.


"एक सप्ताह के अंदर सभी योग्य लाभुकों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आधार सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द सुखाड़ राहत अनुदान राशि उपलब्ध कराया जा सके." -अवनीश कुमार सिंह, डीएम, जमुई

ये भी पढ़ें : कृषि मंत्री के दावों से उलट जमुई में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, कालाबाजारी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.