ETV Bharat / state

जमुई में डीएपी खाद नहीं मिलने से किसान परेशान, नाराज होकर स्टेडियम के पास किया सड़क जाम

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:15 PM IST

जमुई में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम
जमुई में किसानों ने किया सड़क जाम

जमुई में खाद की समस्या (Fertilizer Problem In Jamui) से किसान परेशान हैं. सोमवार की शाम डीएपी खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों ने स्टेडियम के पास सड़क जाम कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई: बिहार में खाद की समस्या (Fertilizer Problem In Bihar) कई जिलों में सामने आ रही है. किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. जमुई में खाद की कमी को लेकर सोमवार को किसान नाराज हो गये. डीएपी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने शहर के स्टेडियम के पास सड़क जाम (Farmers Blocked Road in Jamui) कर दिया. करीब बीस मिनट तक सड़क जाम रहा. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें-जमुई में यूरिया के लिए किसान परेशान, दुकानों पर लगी लंबी कतार

बताया जा रहा है कि सोमवार को डीएपी खाद लेने के लिए जिले के विभिन्न इलाकों से किसान सुबह से ही बिस्कोमान कार्यालय के काउंटर पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कर्मचारियों द्वारा बिना लाइन में लगे लोगों को अंदर से ही खाद उपलब्ध कराया जा रहा था. जिससे किसान आक्रोशित हो गए और श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम के पास जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

देखें वीडियो

किसानों ने सड़क जामकर हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं जानकारी के बाद पहुंचे कर्मचारियों ने किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद किसानों ने सड़क जाम हटाया. इस संबंध में किसानों ने बताया कि बाजार में मिलावटी खाद भी ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है. जबकि सरकार के द्वारा उक्त खाद को 12 सौ रुपये में ही उपलब्ध कराया जा रहा है.

किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले फसल से पैदावर भी अच्छी होती है. लेकिन इसके लिए उन्हें घंटों लाइन में लगना पड़ता है. साथ ही किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसा नियम बना दिया जाए, ताकि जिले के हर एक किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध कराया जा सके, जिससे किसानों को सुविधा मिले.

ये भी पढ़ें-कैमूर में खाद की कालाबाजारी, महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर किसान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.