ETV Bharat / state

पटना में किसानों ने किया पटना-गया स्टेट हाईवे जाम, खाद की समस्या सहित 5 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 4:51 PM IST

बिहार के पटना में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर अपनी पांच सूत्री मांगों (Problem Of Fertilizer In Patna) को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पटना गया स्टेट हाईवे को जाम कर देने से यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

Protest Of Farmers In Patna
Protest Of Farmers In Patna

पटना: अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (Protest Of Farmers In Patna) किया. धनरूआ में पटना गया स्टेट हाईवे जाम (Patna Gaya State Highway Jam) कर लोगों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में किसानों का प्रदर्शन, चीनी मिल चालू करने समेत कई मांगों का सौंपा ज्ञापन

खेतों में इन दिनों धान की फसल की कटनी हो चुकी है और अब रबी की बुआई की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन धान खरीदारी में सबसे बड़ी बाधा धान में नमी होना बताया जा रहा है. इस कारण किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं. वहीं अपनी समस्याओं के खिलाफ सोमवार को पटना गया स्टेट हाईवे पर किसानों ने प्रदर्शन किया. धनरूआ में प्रखंड कार्यालय के समक्ष सड़क जाम कर घंटो विरोध प्रदर्शन करते हुए इन लोगों ने सरकार के समक्ष अपनी 5 सूत्री मांगों को रखा है.

पटना में किसानों का विरोध प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : बिहटा बस अड्डे के निर्माण का विरोध, बोले किसान- 'जान दे देंगे लेकिन नहीं देंगे जमीन'

इन लोगों की मांग धान की नमी की बाध्यता को समाप्त करना, प्रखंड स्तर पर मंडी उपलब्ध कराना, एमएसपी की गारंटी समेत डीएपी खाद को ससमय किसानों के बीच उपलब्ध कराना है. सैकड़ों की संख्या में पटना गया स्टेट हाईवे पर धनरूआ के पास लोगों ने रोड जाम किया, जिसके कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : सीतामढ़ी में OBC के नेताओं ने शुरू किया जेल भरो आंदोलन

प्रदर्शनकारियों की मानें तो इन दिनों धान खरीदी में नमी की समस्या हो रही है, जिसको लेकर किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं. वहीं समय पर डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है. रबी की बुआई शुरू हो चुकी हैं लेकिन खाद की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में किसानों के बीच रबी की बुआई की चिंता बढ़ गई है.

"हमें जो मूल्य तय हुआ है, उसी मूल्य पर खाद मिले, समय पर मिले. कृषि बाजार समिति जिसे नीतीश कुमार ने बंद करवा दिया है, बहाल हो. फसल पर एमएसपी की गारंटी हो."- निरंजन वर्मा, किसान नेता, अखिल भारतीय किसान महासभा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.