ETV Bharat / state

सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदारों का शव पहुंचा जमुई, सड़क हादसे में हुई थी मौत

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:51 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदारों का शव आज जमुई के भंदरा गांव पहुंचा. जहां शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू (Neeraj Singh Bablu) भी मौजूद रहे. जो मृतक के परिवार वालों को संत्वाना देने पहुंचे थे.

Dead body of relatives
Dead body of relatives

जमुईः बिहार के बोडर सिकंदरा मोड़ से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाई वे पर एक सड़क हादसे में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू (Neeraj Singh Bablu) के 8 रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. जिनमें तीन शव आज जमुई के भंदरा गांव पहुंचा. जहां मृतक के परिवार को संत्वाना देने के लिए बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः सुशांत सिंह राजपूत के घर बड़ी ट्रेजडी, सड़क हादसे में पांच रिश्तेदारों की मौत

दिवंगत फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आठ रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत के बाद मंत्री नीरज सिंह बबलू जमुई के भंदरा गांव पहुंचे. वहीं उनके साथ हरियाणा के एडीजीपी और सुशांत के बहनोई ओपी सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि सोमवार को जमुई जिले के नुमर गांव निवासी और हरियाणा एडीजीपी ओपी सिंह की बहन की मौत पटना में इलाज के दौरान सोमवार को हो गई थी. जिनके शव का अंतिम संस्कार उसी दिन किया गया.

नननन

उसके बाद मंगलवार की सुबह सभी परिवार के लोग एक सुमो विक्टा गाड़ी पर सवार होकर जमुई श्राद्ध कार्यक्रम करने के लिए आ रहे थे. तभी सिकंदरा शेखपुरा मुख्य मार्ग के पिपरा गांव के समीप सुमो विक्टा चालक को झपकी आ गई और वह सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक में टकरा गया. घटना तकरीबन सुबह 6:15 बजे लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरा गांव के समीप शेखपुरा सिकंदरा एनएच-333 ए पर हुई.

ये भी पढ़ें: जहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्टा के परखच्चे उड़ गए थे. उसमें चार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए. जबकि चालक और एक अन्य का शव वाहन में ही फंस गया था. जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. दुर्घटना में वाहन पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. नवडीहा निवासी बाल्मीकि सिंह एवं प्रशांत कुमार को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

मृतकों में सुशांत सिंह राजपूत के बहनोई ओपी सिंह के बहनोई लालजीत सिंह के अलावा उनके पुत्र अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह (45), रामचंद्र सिंह (35), बेबी सिंह (40), अनिता कुमारी (28) तथा वाहन चालक प्रीतम कुमार (25) शामिल हैं. यहां बता दें कि अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह पटना में ही दवा के कारोबार से जुड़े थे. उनका परिवार पटना में ही रहता था. इस दुर्घटना के बाद लालजीत सिंह के घर कोई भी बालिग पुरुष नहीं बचा. उनके दो छोटे-छोटे पोते और एक पोती के अलावा दोनों विधवा बहुएं बची हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.