ETV Bharat / state

Jamui News: दहेज में बाइक और 2 लाख रुपए नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के जमुई में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. ससुराल वाले एक बाइक और 2 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. नहीं देने पर नवविवाहित की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुईः बिहार के जमुई में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर (dowry murder in jamui) दी गई. घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र झुंडो पंचायत के डहुआ गांव की है. मृतका की मां शेखपुरा के माफो गांव निवासी रीना कुमार ने खैरा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

बेटी को मिल रही थी धमकीः पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि डहुआ गांव निवासी स्वर्गीय श्री सिंह के पुत्र लव कुमार से 28 मई 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसका दामाद एक बाइक और 2 लाख रुपए की मांग कर रहा था. नहीं देने पर बेटी हत्या करने की धमकी की जा रही थी.

दहेज के लिए दबावः महिला इसी सूचना पर अपने भाई के साथ बेटी की ससुराल पहुंची. बेटी की ससुराल पहुंचने पर जानकारी मिली कि उसका दमाद मामा के घर चला गया है. बेटी के सास ससुर से कहा कि जो भी शादी में मांग की गई थी, उसकी पूर्ति कर दी गई है. फिर भी उसकी बेटी पर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

दामाद पर हत्या का आरोपः महिला ससुराल वालों से बातचीत कर वापस शेखपुरा चली गई थी. कुछ दिनों तक उसकी और बेटी में बातचीत नहीं हुई. ससुराल के बगल के लोगों से सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. महिला ने खैरा थाना में आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की है. दामाद और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद खैरा थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गए हैं,

"आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खैरा थाना से डहुआ गांव के लिए पुलिस जा चुकी है. जो भी कार्रवाई होगी जांच के बाद की जाएगी." - सिद्धेश्वर पासवान, थानाध्यक्ष, खैरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.