ETV Bharat / state

Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

author img

By

Published : Jun 4, 2023, 4:59 PM IST

बिहार के नालंदा में दहेज के लिए हत्या का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसी दौरान अस्पताल में पहुंचे मृतका के ससुराल वाले और मायके वाले आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान लात-घूसा और ईंट-पत्थर भी चले. देखें VIDEO

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा में दहेज के लिए हत्या के बाद दो पक्ष आपस में भिड़े

नालंदाः बिहार के नालंदा में महिला की हत्या (Murder In Nalanda) के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अस्पताल के पोस्टमार्टम वार्ड में महिला के मायके वाले और ससुराल वाले आपस में मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर भी चले. दरअसल, जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया था, जहां दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए.

यह भी पढ़ेंः Sitamarhi News: भारत नेपाल की सीमा से सटे इलाके में मिठाई व्यवसायी की धारदार हथियार से हत्या

पति ने की थी बुलेट गाड़ी की डिमांडः दो पक्षों को लड़ता देख मौजूद पुलिस ने शांत कराया. मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका अंशु देवी (30) पति रविंद्र प्रसाद नूरसराय की शादी 13 वर्ष पूर्व 2010 में दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव में हुई थी. शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक ठाक चला, लेकिन इधर दो साल से मृतका का पति बुलेट गाड़ी की डिमांड करने लगा.

मृतक की पांच साल की बेटी गायबः मृतका के परिजन ने बताया कि आरोपी पति की डिमांड को पूरा करने में मृतका के परिजनों ने असमर्थता जतायी तो दोनों रिश्तेदार के बीच नोकझोंक हुआ था. इसके बाद महिला की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए. मृतका की एक 5 साल की बेटी भी थी जिसे भी लेकर ससुराल के लोग गायब कर दिए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के ससुर अपने अन्य सहयोगियों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे तो मृतका के परिजन इसी बात को लेकर उग्र हो गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

"हत्या की सूचना के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. सदर अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच हुई नोकझोंक की भी जांच चल रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी." - कुणाल चंद्र सिंह, नूरसराय थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.